17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sapne Me Saap Dekhna: सपने में दिखता है सांप, हल्के में न लें बात, इस सावन करें ये उपाय, टोटके

Sapne Me Saap Dekhne Ka Matlab, Snake Dream Meaning, Upay: आज नागपंचमी है. सावन का महीना लगभग समाप्त होने पर है. लेकिन, मानसून समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में सांप निकलने की घटना सामने आते रहती है. यदि आपके सपने में भी लगातार सांप आते है तो यह शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत हो सकता है.

Sapne Me Saap Dekhne Ka Matlab, Snake Dream Meaning, Upay: सावन का महीना आ चुका है. मॉनसून भी अपने चरम पर है. जगह-जगह पानी नजर आ रहा. ऐसे में सांप निकलने की घटना आम है. यदि सांप आपके सपने में भी लगातार आ रहा है तो स्वप्न शास्त्र कहता है कि यह शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं…

सपने में सांप को डसते देखना (Sapne Me Saap Ko Daste Dekhna)

यदि सपने में आप को सांप डसते नजर आ रहा है तो किसी गंभीर रोग का आप शिकार होने वाले हैं.

सांप पीछा करते नजर आना (Sapne Me Saap Se Dar Kar Bhagna)

अगर सपने में सांप आपका पीछा करते नजर आ रहा है या आपके पीछे भागते नजर आ रहा है तो समझ जाइए आप रियल लाइफ में किसी बात को लेकर डरे हुए है, कुछ छिपा रहे हैं.

सपने में सांप को मारते हुए या मरा हुआ देखना (Sapne Mein Mara Hua Saap Dekhna)

यदि सपने में सांप को मारते हुए या मरा हुआ देखते है तो इसका अर्थ शुभ माना गया है. कहा जाता है कि यह आपके सारे कष्टों को समाप्त करने का संकेत.

सपने में सांप का दांत दिखना (Sapne Mein Saanp Ka Dant Dekhna)

अगर आप सपने में सांप का दांत दिख रहा हैं तो समझ जाइए कि आपके किसी करीबी या शुभचिंतक ही आपको धोखा देने वाले हैं.

सपने में सांपों की लड़ाई या नेवले से लड़ाई होते दिखना (Sapne Mai Saap Ki Ladai Dekhna)

यदि सपने में सांपों को आपस में लड़ते देख रहे हैं या नेवले से जानलेवा लड़ाई होते हुए देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी मामले को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पड़ने वाले है.

Also Read: Shani Dosh Upay: आज पहला Sawan Shaniwar, शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए जरूर करें ये उपाय, टोटके
सपने में सफेद सांप देखना (Sapne Mein Safed Saanp Dekhna)

यदि आप सपने में सफेद सांप देखे तो इसे शुभ संकेत बताया गया है. आपको जल्द ही कहीं से धन लाभ होने वाला है.

Also Read: August 2021 Vrat Tyohar: अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज समेत ये प्रमुख व्रत-त्योहार, जानें तिथि व महत्व
सपने में सांप उड़ते देखना

यदि आप सपने में किसी सांप को उड़ते देख रहे हैं तो इसका मतलब कि आपके भविष्य में कष्ट वाला समय आने वाला है. किसी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

सपने में बहुत सारे सांप देखना (Sapne Mein Saanp Ka Dikhai Dena)

यदि आप सपने में कई सारे सांप एक साथ देख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपके साथ कुछ अशुभ होने वाला है.

सपने में बहुत सारे सांप होने के बावजूद बच निकलना (Sapne Mein Saanp Ka Dikhai Dena)

सपने में यदि आप बहुत सारा सांप देख रहे हैं लेकिन आपको वह काट नहीं पा रहा. आप बच के निकल जा रहे हैं तो मतलब आप की ऊपर से कोई बहुत बड़ा संकट टलने वाला है.

Also Read: Rashi Parivartan August 2021: अगस्त में 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्त्तन, मेष, मिथुन, तुला, सिंह को होगा लाभ
कालसर्प दोष के भी संकेत

यही नहीं अगर आप बार-बार सांप अपने सपने में देख रहे तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह कालसर्प दोष से पीड़ित होने का संकेत है. आपको यदि सांप पानी में तैरते दिख रहा तो यह भी कालसर्प दोष का संकेत माना गया है.

अशुभ सपनों के उपाय

  • इस मामले के जानकारों की मानें तो सपने में सांप का फूंकार लगाते देख रहे तो पूरे सावन शिवलिंग का जलाभिषेक जरूर करना चाहिए.

  • हर सोमवार को विधिपूर्वक व्रत रखना चाहिए

  • भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए

  • उन्हें बिल्वपत्र, दूध, धतुरा आदि अर्पित करना चाहिए.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें