15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का Weekly Horoscope पढ़ें

साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 13

मेष राशि: जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे. नया नये फ्लैट खरीदने का संयोग बनेगा. इस सप्ताह करियर में आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. जॉब में बॉस से सम्बन्ध अच्छे होंगे. शीघ्र ही खुशखबरी मिल सकती है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 14

वृषभ राशि: आय के नये साधन मिलने से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. नई दिशा प्राप्त होगी. फैमिली लाइफ सुखद रहेगा. लम्बे समय से चले आ रहे प्रॉपर्टी संबंधी विवाद समाप्त होने की संभावना. इंटरव्यू, जॉब को लेकर आपने प्रयास किया है, उसका परिणाम शीघ्र ही आपके पक्ष में आएगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 15

मिथुन राशि: बिजनेस का लक्ष्य पूरा करने में आप समर्थ होंगे. फैमिली के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं उन्हे निभाएं. धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा. इस सप्ताह आप करियर में बढ़िया परफॉर्मेस देंगे. बॉस के सहयोग से सर्विस में प्रमोशन होने की संभावना.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 16

कर्क राशि: कैरियर में नई जॉब का प्रस्ताव व सुनहरा मौका आपको प्राप्त होगा. आप अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. फैमिली लाइफ में हर्ष-विषाद की समानता रहेगी. पिता के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 17

सिंह राशि: बिजनेस में नये कार्य की योजना सफल होगी. करियर में किसी बड़े परिवर्तन होने की संभावना है. प्रतियोगी परीक्षा का पेपर संतोषजनक होगा. फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. अपने पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 18

कन्या राशि: करियर में नये लक्ष्य की प्राप्ति की होगी. बिजनेस में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. जॉब में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेंगे. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है. रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 19

तुला राशि: कामकाज में जरा सी लापरवाही के घातक परिणाम सामने आएंगे. इस सप्ताह करियर में किसी भी तरह के निर्णय आपको बहुत ही सोच-विचार कर लेने होंगे. रोमांस के लिए समय बेहतर है. बड़े-बुजुर्ग के प्यार व सहयोग से पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 20

वूश्चिक राशि: नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा. मान- यश- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी. धन लाभ होगा. लव लाइफ में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है, उन्हें पूरा करने में आप समर्थ होंगे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 21

धनु राशि: कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे. जिसमें सफलता अवश्य मिलेगी. प्रोफेशनल के लिए कोई सुखद समाचार मिलेगा. आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेंगे. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 22

मकर राशि: इस सप्ताह करियर में नये अवसर प्राप्त होंगे. कुछ प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 23

कुंभ राशि: करियर में इस समय कुछ बदलाव होने वाला है. स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है.बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी. कुछ लोगों का नया रोमांस प्रारंभ हो सकता है. फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा. सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अप्रैल 2023): सभी मेष से मीन 12 राशियों का weekly horoscope पढ़ें 24

मीन राशि: अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.बिजनेस में जोखिम भरे सौदे न करें. पिछले सप्ताह से चली आ रही पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा.आप अपने पार्टनर के भावनाओं को समझ पाएंगें. नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें