Makeup Ideas For Saraswati Puja: सरस्वती पूजा का दिन सभी स्टूडेंट के लिए बेहद खास होता है. इस दिन लड़कियां आम दिनों की तुलना में अधिक सजती संवरती हैं और भारतीय पारंपरिक परिधान (Indian Ethnic Dress) में मां सरस्वती की पूजा करती हैं. शाम के समय लड़कियां मोहल्ले के पूजा पंडाल में घूमने जाती हैं.
अच्छे मेकअप से लिए बेस बेहद जरूरी है. अगर आप परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो अपने स्किन कलर के हिसाब से ही बेस मेकअप अप्लाई करें. यहां बेस मेकअप का मतलब फाउंडेशन से है. फाउंडेशन को अच्छे से अपने चेहरे के साथ-साथ फोरहेड, चिकबोन, चिक एरिया और गर्दन पर अप्लाई करें और अच्छे से मिलाएं. अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो कंसीलर लगाएं, अब 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें.
आंखों पर गोल्डन आईशैडो के साथ काजल लगाकर अपने आई मेकअप को स्मोकी लुक दें. आई मेकअप करते समय ध्यान रखें कि सबसे पहले बेस आईशैडो लगाएं. इसके बाद ही ड्रेस से मैच करता हुआ मैचिंग शैडो लगाएं. इसके बाद ही आई लाइनर लगाएं.
पारंपरिक त्योहार पर डार्क कलर की लिपस्टिक बेहद खूबसूरत लगेगी. अगर आपका रंग हल्का डार्क है तो रेड हॉट लिपस्टिक लगाएं. निखरा हुआ रंग है तो पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. जिससे आपक बेहद खूबसूरत नजर आएंगे.
बालों को आप अगर खुला रखने में कंफर्टेबल हैं तो बाल खुले रखें. अगर आप इसमें सहज नहीं हैं तो लो बन बनाकर आप फूलों का गजरा लगा सकती हैं.
सरस्वती पूजा के दिन पीला रंग का कपड़ी पहनना शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप येलो साड़ी, या सलवार सूट, अनारकली सेट जैसे कपड़े पहनना चाहती हैं तो आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी. इसके साथ आप हाई हिल्स या फ्लैट चप्पल भी पहन सकती हैं.