16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saree Styles: दिवाली पर स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, अपने मॉडर्न लुक से फैशन में दें सबको मात

Saree Styles: इस दिवाली ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट देकर पाएं स्टाइलिश लुक. बेल्ट साड़ी से लेकर धोती स्टाइल तक, जानें कुछ ऐसे शानदार साड़ी स्टाइल्स जो इस त्योहार में आपको सबसे अलग और आकर्षक बनाएंगे.

Saree Styles: दिवाली के मौके पर साड़ी पहनना आपको पारंपरिक लुक देता है, लेकिन आप अगर मॉडर्न और स्टाइलिश अंदाज में इसे पहनना चाहती है. और दिवाली पर कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में साड़ी पहनने का नया ट्रेंड आपको एक साथ ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक देगा. अगर आप भी इस दिवाली पर हर किसी को पीछे छोड़कर ग्लेमरस दिखना चाहती हैं, तो कुछ खास स्टाइलिश साड़ी और लुक्स पर ध्यान दें, जो आपको बेहद आकर्षक और फैशनेबल बनाएंगे.

बेल्ट साड़ी लुक

Untitled Design 2024 10 25T153210.195
Saree styles: दिवाली पर स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, अपने मॉडर्न लुक से फैशन में दें सबको मात 7

आजकल बेल्ट साड़ी का ट्रेंड काफी चलन में है. आप अपनी साड़ी को मॉडर्न और स्लीक टच दे सकती हैं, एक पतली बेल्ट के साथ इसे पेयर करें. यह न केवल आपके फिगर को उभारता है, बल्कि आपको एक ट्रेंडी लुक भी देता है. खासकर दिवाली की पार्टी में यह लुक आपको सबसे अलग दिखाएगा.

धोती स्टाइल साड़ी

Untitled Design 2024 10 25T152651.258
Saree styles: दिवाली पर स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, अपने मॉडर्न लुक से फैशन में दें सबको मात 8

धोती स्टाइल साड़ी इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रही है। इसे पहनने का तरीका थोड़ा अलग और मॉडर्न है, जो आपको एक फ्यूज़न लुक देता है। इसे पहनने के लिए आप एक सादी साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसे धोती की तरह ड्रेप करें. इसके साथ हाई नेक ब्लाउज़ या क्रॉप टॉप पहनकर आपको एक बेहतरीन और यूनिक लुक मिल सकता हैं.

Also Read: Diwali Tulsi puja: तुलसी पूजा से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाएं, दिवाली पर वास्तु दोष मिटाएं

Also Read: Diwali skin care: इस दिवाली आपके चेहरे की चमक और घरेलू नुस्खों के राज, लोगों को करेंगे हैरान

शीयर फैब्रिक की साड़ी

Untitled Design 2024 10 25T151703.636
Saree styles: दिवाली पर स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, अपने मॉडर्न लुक से फैशन में दें सबको मात 9

अगर आप कुछ ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो शीयर फैब्रिक की साड़ी पहनें. इस तरह की साड़ियों में नेट, ऑर्गेंजा और शिफॉन जैसे फैब्रिक्स का इस्तेमाल होता है, जो हल्के और ट्रांसपेरेंट होते हैं. इन साड़ियों पर हैवी एम्ब्रॉइडरी या बारीक काम होता है, इसे स्लीवलेस ब्लाउज़ या कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ के साथ पेयर करें, और आपको एक शानदार मॉडर्न लुक मिल सकता है.

साड़ी के साथ जैकेट

Untitled Design 2024 10 25T152850.230
Saree styles: दिवाली पर स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, अपने मॉडर्न लुक से फैशन में दें सबको मात 10

साड़ी के साथ जैकेट पहनना एक बहुत ही अनोखा और स्टाइलिश तरीका है. यह लुक न केवल आपको मॉडर्न बनाएगा, बल्कि आपको सर्दी से भी बचाएगा. एक हैवी एम्ब्रॉइडर्ड जैकेट के साथ साड़ी पहनें और यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

केप स्टाइल साड़ी

केप स्टाइल साड़ी दिवाली की रात को और भी खास बना सकती है. अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा ड्रामा जोड़ना चाहती हैं, तो केप स्टाइल ब्लाउज़ के साथ साड़ी पहनें. यह लुक न केवल आपको रॉयल दिखाएगा, बल्कि आपको फैशनेबल भी बनाएगा. यह एक ऐसा लुक है, जो ट्रेडिशनल होते हुए भी बेहद मॉडर्न है.

Also Read: Weight Loss: वजन घटाने के चक्कर में खुद को बीमार न करें, डाइट में शामिल करें ये 5 जरूरी चीजें

रेडी-टू-वियर साड़ी

Untitled Design 2024 10 25T153010.686
Saree styles: दिवाली पर स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, अपने मॉडर्न लुक से फैशन में दें सबको मात 11

आपको अगर साड़ी पहनने के झंझट से बचना हैं और साड़ी में खूबसूरत दिखना हैं, तो रेडी-टू-वियर साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे पहनना बेहद आसान है और यह आपको मॉडर्न, स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देता है. आप इसे स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ पेयर करें और इस दिवाली आप ही नजर आएंगी.

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

Untitled Design 2024 10 25T153937.199
Saree styles: दिवाली पर स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, अपने मॉडर्न लुक से फैशन में दें सबको मात 12

फ्लोरल प्रिंट्स का फैशन कभी पुराना नहीं होता. अगर आप कुछ हल्का और खूबसूरत पहनना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी ट्राई करें। यह आपको एक फ्रेश और कूल लुक देगी. दिवाली की रौशनी में फ्लोरल प्रिंट्स आपको बेहद आकर्षक और चमकदार बनाएंगे. इसे सटल मेकअप और स्टाइलिश जूलरी के साथ पेयर करें और आप हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेंगी.

Also Read: Chanakya Niti: प्यार में धोखे से कैसे बचें, चाणक्य नीति के अनुसार

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज़

अगर आप साड़ी को सिंपल और एलिगेंट रखना चाहती हैं, तो प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज़ पहनें. यह एक क्लासिक लुक है जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. आपको बस सही कॉम्बिनेशन चुनना है, जैसे कि एक सटल कलर की साड़ी के साथ मिरर वर्क या ज़री वर्क वाला ब्लाउज़. यह लुक आपको दिवाली की पार्टी में एक शाही और मॉडर्न एहसास देगा.

रफल साड़ी

रफल साड़ी एक नया और ट्रेंडी लुक है, जिसे आप दिवाली पर आसानी से पहन सकती हैं. यह आपको एक ड्रामैटिक और स्टाइलिश लुक देगा. आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज़ या क्रॉप टॉप के साथ पहनें, और आप निश्चित रूप से हर किसी की नज़र में आ जाएंगी.

दिवाली पर साड़ी पहनने का मॉडर्न और स्टाइलिश तरीका क्या है?

दिवाली पर साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए आप बेल्ट साड़ी, धोती स्टाइल या रफल साड़ी चुन सकती हैं. इसके अलावा, शीयर फैब्रिक या प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज़ पहनकर भी एक आकर्षक लुक पा सकती हैं. सही एक्सेसरीज़ और मेकअप के साथ, आप इस दिवाली हर किसी को अपनी ओर खींच सकती हैं.

दिवाली पर साड़ी पहनते समय किन बातों का ध्यान रखें?

दिवाली पर साड़ी पहनते समय सही स्टाइल और फैब्रिक चुनना महत्वपूर्ण है. बेल्ट साड़ी या धोती स्टाइल जैसे मॉडर्न ट्रेंड्स के साथ-साथ आरामदायक ब्लाउज़ का चयन करें. सही एक्सेसरीज़ और मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा करें, ताकि आप इस त्योहार में सबसे अलग और आकर्षक नजर आएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें