23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saree Tips for short height women: अगर आपकी हाइट है छोटी तो साड़ी पहनते समय रखें इन बातों का खयाल

अगर आपकी हाइट छोटी है, तो साड़ी पहनते समय इन खास बातों का ध्यान रखें ताकि आप लंबी और आकर्षक दिखें. ये टिप्स आपके लुक को ग्रेसफुल बनाने में मदद करेंगे.

Saree tips for short height women: छोटी हाइट की महिलाओं के लिए साड़ी पहनना एक स्टाइलिश विकल्प हो सकता है, लेकिन सही तरीके से पहनने पर ही यह आकर्षक दिख सकती है. कुछ टिप्स अपनाकर आप अपनी हाइट को उभर सकते हैं और साड़ी को बेहद खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं.

Saree Tips
Saree tips for short height: अगर आपकी हाइट है छोटी तो साड़ी पहनते समय रखें इन बातों का खयाल

 1. हल्के फैब्रिक का करें चुनाव

चोटी हाइट की महिलाओं को साड़ी के लिए हल्के फैब्रिक जैसे जॉर्जेट, शिफॉन या क्रेप का चुनाव करना चाहिए. ये फैब्रिक्स बॉडी से चिपकते हैं और लंबाई का भ्रम पैदा करते हैं.

 2. छोटे बॉर्डर वाली साड़ी पहनें

छोटे बॉर्डर वाली साड़ियां छोटे कद की महिलाओं पर ज्यादा अच्छी लगती हैं. इससे लुक लंबा और स्लिम दिखाई देता है. चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियां हाइट को छोटा दिखा सकती हैं, इसलिए इन्हें अवॉइड करें.

 3. हाई वेस्ट स्टाइल में ड्रेप करें

साड़ी को हाई वेस्ट से ड्रेप करने पर आपका लुक लंबा और पतला नजर आएगा. इसे टक करने के लिए पेटीकोट को कमर से ऊपर तक पहनें और साड़ी को कवर करने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

Also Read: Bhai Dooj Pakistani Suit Design: भाई दूज पर पहनें ये डिजाइनर पाकिस्तानी सूट

 4. वर्टिकल प्रिंट्स का इस्तेमाल करें

वर्टिकल स्ट्राइप्स या पतले लम्बे डिज़ाइन आपकी हाइट को ऊंचा दिखाने में मदद करते हैं. इसलिए अगर आप प्रिंटेड साड़ी पसंद करती हैं तो वर्टिकल प्रिंट वाली साड़ी का चयन करें.

 5. पल्लू को फ्री फ्लो रखें

पल्लू को पिन-अप करने की बजाय उसे फ्री फ्लो में रखना बेहतर होता है. इससे आपकी हाइट बढ़ी हुई दिखती है. पल्लू को हल्का सा लूज छोड़ने से स्टाइलिश लुक आता है.

 6. ऊंची एड़ी (हील्स) का चुनाव करें

हील्स का सही चुनाव आपकी हाइट को बढ़ा सकता है. साड़ी के साथ हील्स पहनें, इससे आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही आत्मविश्वास झलकेगा.

 7. हल्के ज्वेलरी और सिंपल ब्लाउज

साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी और हेवी ब्लाउज अवॉइड करें, क्योंकि ये आपके लुक को दबा सकते हैं. इसके बजाय, हल्की ज्वेलरी और सिंपल ब्लाउज पहनें जो आपके स्टाइल को कॉम्प्लिमेंट करें.

इन टिप्स को फॉलो करके छोटी हाइट वाली महिलाएं भी साड़ी में ग्रेसफुल और आकर्षक नजर आ सकती हैं.

Also Read: Lehariya Saree: पहनें ये डिजाइनर लहरिया साड़ी, दिखेंगी सबसे हटके…

Also Read:Navratri Fashion tips: एकदम गुजराती टच देगी आपके लुक को ये ज्वेलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें