24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saturday Color: आज है शनिवार, शनि देव को करना चाहते हैं प्रसन्न तो पहनें इस रंग के परिधान

Saturday Color: शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है. शनिदेव को न्याय का देवता भी कहा जाता है.शनिदेव को नीला और काला रंग का कपड़ा काफी पसंद है.

Saturday Color: मान्यता है कि जिन लोगों से शनि देव रुष्ट हो जाएं, वे जीवनभर दुखों से उबर नहीं पाते और उनकी संतानें भी इसका संताप भोगती रहती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय क्या हैं.

शनि देव को बेहद प्रिय है काला रंग

मान्यता है कि शनि देव की माता का नाम छाया था. वे गर्भधारण के समय से ही भगवान शिव का कठोर तप करती थीं. इसी कारण वे अपनी गर्भावस्था के दौरान सेहत का सही ढंग से ध्यान नहीं रख पाईं. नतीजतन जब शनि देव का जन्म हुआ तो वे अत्यंत कुपोषित और काले रंग के थे. अपने पुत्र का काला रंग देखकर देवी छाया के पति सूर्य देव ने उन्हें अपना पुत्र मानने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने शनि देव को पुत्र के रूप में अपना लिया. तब से काला रंग शनि देव का प्रिय माना जाने लगा.

आइए जानते है शनिवार के दिन से जुड़ी खास बातें

शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है. शनिदेव को न्याय का देवता भी कहा जाता है.शनिदेव को नीला और काला रंग का कपड़ा काफी पसंद है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को नीला और काला रंग का कपड़ा पहनें. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.शनिवार के दिन अपने पर्स में नीले या काले रंग का कपड़ा भी रख सकते हैं.शनिवार के दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए काला रंग पहनना लकी माना जाता है.

वृश्चिक राशि के जातक अगर शनिवार के दिन काले कपड़े पहनते हैं तो उन्हें दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है.शनिदेव की नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनिदेव की कृपा होती है. साथ ही सारे दुख दूर हो जाते हैं.शनिदेव की पूजा के दौरान तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल न करें. क्योंकि तांबा सूर्य का धातु होता है.इसके अलावा ध्यान रहे कि शनिदेव की पूजा में लाल रंग का कुछ भी न चढ़ाएं.शनिवार के दिन काली वस्तुओं को गरीब को दान करें. शनिदेव की कृपा होगी.शनिवार के दिन शनिदेव को काले तिल और काली उड़द भी चढ़ाएं.शनिदेव की पूजा करते समय साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें. नहीं तो शनिदेव नाराज भी हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें