Sawan 2024: सोमवार के व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

Sawan 2024: अगर आप भी सोमवार का व्रत करती हैं और आपको इस बात की स्पष्टता नहीं है कि सोमवार के व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, तो आपकी मदद के लिए, यहां ऐसे ही कुछ प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं.

By Tanvi | July 29, 2024 5:56 PM

Sawan 2024: सावन का महीना शुरू हो गया है. इस महीने के शुरू होते ही चारों और हरियाली नजर आ रही है और वर्षा की बूंदें, तेज गर्मी के बाद काफी राहत पहुंचा रही है. यह सावन का महीना प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण तो हैं ही, लेकिन हिन्दू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व होता है, यह पूरा महीना भगवान शिव की भक्ति करने का महीना होता है, क्योंकि यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है. इस महीने जितने भी सोमवार होते हैं, उनमें महिलाएं और लड़कियां, शिव जी को खुश करने के लिए सोमवार का व्रत करती हैं, लेकिन उनके मन में इन व्रत से संबंधित कई प्रश्न भी होते हैं, नीचे आपको उन्हीं प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास किया गया है.

सोमवार के व्रत के दिन शाम में क्या खाना चाहिए?

आप सोमवार के व्रत के दिन शाम के समय दूध या दूध से बना कोई खाद्य पदार्थ जैसे- दही खा सकती हैं, आप फल का सेवन भी कर सकती हैं, साबूदाने की खीर भी खा सकती हैं और साबूदाने की खिचड़ी भी खा सकती हैं.

सोमवार के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए?

सोमवार के व्रत में- नमक, मांसाहारी खाना, अनाज, मसालेदार सब्जी, उड़द दाल, बैंगन, परवल, सरसों का साग, कटहल, काला तिल, बेसन से बनी चीजे नहीं खानी चाहिए.

क्या सोमवार के व्रत में चाय पी सकते हैं?

सोमवार के व्रत में चाय पीने से कोई मनाही नहीं हैं, लेकिन का लोगों का यह ,मानना है कि किसी भी व्रत में चाय पीने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि खाली पेट में चाय पीने से गैस और पेट में जलन की समस्या बढ़ सकती है.

क्या सोमवार के व्रत में चॉकलेट खा सकतें हैं?

नहीं, सोमवार के व्रत में आप चॉकलेट नहीं खा सकतें हैं.

क्या सोमवार के व्रत में सिंघाड़े का आटा खा सकतें हैं?

जी हां, आप सोमवार के व्रत में सिंघाड़े और कुट्टू का आटा खा सकती हैं.

क्या सोमवार के व्रत में जूस पी सकते हैं?

हां, आप सोमवार के व्रत में जूस पी सकती हैं, बस यह ध्यान रहे कि जूस में नमक ना मिला हो.

Next Article

Exit mobile version