Loading election data...

Sawan 2024: सावन में आपकी हरी साड़ियों के साथ खूब जचेंगी ये नई और ट्रेंडी हरी चूड़ियां

Sawan 2024: अगर आप भी सावन में पहनने के लिए कुछ नई और ट्रेंडी हरी चूड़ियों की तलाश कर रहीं हैं तो, नीचे आपकी मदद के लिए कुछ नए और ट्रेंडी चूड़ियों के डिजाइन दिए गए हैं.

By Tanvi | July 22, 2024 5:50 PM
an image

Sawan 2024: सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो गई है. सावन का पूरा माह शिव जी को समर्पित होता है. सभी लोग पूजा-पाठ में रमे नजर आते हैं. सावन के इस महीने में महिलायें हरे रंग को खासतौर से अपने शृंगार में जोड़ती हैं, चाहे हरे रंग की साड़ियां हो, हरे रंग का सूट हो, हरे रंग की बिंदी हो या हरे रंग की चूड़ियां, ये सब सावन के इस महीने में महिलाओं की पहली पसंद मानी जाती है. नीचे आपको ऐसी कुछ नई और ट्रेंडी हरी चूड़ियों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आपके सावन के शृंगार में चार चांद लगा देंगी.

मैटल की चूड़ियां

Pic credit- flipkart

मैटल की चूड़ियां हमेशा ट्रेंड में रहती है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ये कांच की चूड़ियों की तरह जल्दी नहीं टूटती हैं और इसमें काफी डिजाइन के ऑप्शन भी मिल जाते हैं. इन हरी चूड़ियों को आप गोल्डन और सिल्वर चूड़ियों के साथ पेयर करके भी पहन सकती हैं.

Also read: Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाने के लड्डू, जानिए क्या है रेसिपी

Also read: Sawan latest Mehendi Design: इस सावन आपके हाथों पर खूब जाचेगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Also read: Aloo Fruit Chaat Recipe: सावन के व्रत में खाएं आलू फ्रूट चाट, जानिए क्या है रेसिपी

सिम्पल कांच की चूड़ियां

Pic credit- flipkart

ये सिम्पल कांच की चूड़ियां काफी ट्रेंड में और आपको आसानी से बाजार में भी मिल जाएगी. ये चूड़ियां आप अपनी कुर्ती और सूट के साथ भी पहन सकती हैं.

लाह की चूड़ियां

Pic credit- flipkart

लाह की चूड़ियां, पारंपरिक तरीके से बनाई गई चूड़ियां होती हैं. ये चूड़ियां पारंपरिक परिधानों के साथ बहुत अच्छी लगती हैं.

Also read: Kuttu ke pakode: सावन के व्रत में खाएं कुट्टू के आटे की पकौड़ियां, जानिए क्या है बनाने का तरीका

अलॉय चूड़ियां

Pic credit- flipkart

ये चूड़ियां मिश्र धातु से बनी होती है. जिस कारण इसकी चमक बाकी चूड़ियों से अलग नजर आती है. जिन चूड़ियों का डिजाइन आपको ऊपर दिखाया गया है, उसका लुक थोड़ा कलीरे जैसा है, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है.

Also see: जाने ऑनलाइन खाना मंगवाने के नुकसान

गोल्ड प्लेटेड बैंगल

Pic credit- flipkart

ये गोल्ड प्लेटेड बैंगल सेट सावन के महीने में आपके सभी परिधानों के साथ अच्छे लगेंगे. इनको आप प्लेन चूड़ियों के साथ भी पेयर कर के पहन सकती हैं. ये आपको एक रॉयल लुक देगा. अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो, आप एक हाथ में ये कंगन और एक हाथ में घड़ी पहन सकती हैं, ये लुक महिलाएं आज कल काफी पसंद कर रहीं हैं.

Exit mobile version