Sawan 2024: सावन महीने की ऐसे करें तैयारी, महादेव को प्रसन्न करने के लिए घर ले कर आएं ये 5 चीजें
Sawan 2024: सावन का महीना अब जल्द ही शुरू होने वाला है और सावन महीने की तैयारी सभी लोगों ने शुरू भी कर दी है. यहां पर ऐसी 5 चीजों के बारे में बताया गया है जो भोलेनाथ को बहुत प्रिय है. इन चीजों को इस सावन घर लाना न भूलें.
Sawan 2024: इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और इस साल सावन के महीने में कुल 5 सोमवार पड़ने वाले हैं. यह महीना पूरी तरह से शिव भक्ति में लीन होने का महीना है. इस महीने शिव की आराधना पूरी श्रद्धा से की जाती है और इस पूजा में कई विशेष सामग्रियों को भी प्रयोग में लाया जाता है, इसलिए सावन का महीना आने से पहले ही इसकी पूरी तैयारी करना जरूरी हो जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि नीचे दी गई कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसे घर लाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
त्रिशूल
सावन में अपने घर चांदी का या फिर तांबे का त्रिशूल रखना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना गया है कि भोलेनाथ का त्रिशूल आपकी रक्षा करता है और आपको और आपके परिवार को बुरी शक्तियों से दूर रखता है.
Also read: Salt Water: ये है नमक के पानी से नहाने के सबसे बड़े फायदे
पारद शिवलिंग
पारे, चांदी और जड़ी बूटी को मिलाकर के जो शिवलिंग बनता है, वह पारद शिवलिंग कहा जाता है. पारद शिवलिंग को इस सावन अपने घर जरूर लाएं, ऐसा माना जाता है कि इस शिवलिंग को रखने पर भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.
रुद्राक्ष
सावन के पावन महीने में रुद्राक्ष को घर लाना बेहद शुभ माना गया है. सावन में रुद्राक्ष की माला पहनने से जातक की तरक्की होती है और आप अपने कार्यों में सफल होते हैं.
Also read: Sawan Somvar Vrat 2024: सावन कब से हो रहा शुरू, इस साल पड़ रहें 5 सोमवार, जानें शुभ समय और तिथियां
गंगाजल
सावन के महीने में अपने घर गंगा जल लाना बेहद शुभ माना जाता है, ऐसा माना गया है कि सावन के पहले दिन या सोमवार के दिन इसे घर लाने और रसोईघर में रखने से घर में सुख समृद्धि आती है.
चांदी का कड़ा
भोलेनाथ हमेशा अपने पैर में एक चांदी का कड़ा धारण करे रहते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर आप सावन के महीने में चांदी का कड़ा पहनते हैं तो ये बेहद शुभ होता है.