29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan Fasting Recipe : सावन के महीने में ट्राई करें मखाने से बने हुए डोसा, व्रत में रहेंगे हेल्थि, जानें बनाने की विधि

Sawan Fasting Recipe : आप अपने सावन के व्रत को और मजेदार बनाने के लिए ट्राई करें, मखाने से बने हुए डोसा, व्रत में रहते है हेल्थि आईए इस लेख के माध्यम से जानिए बनाने की विधि के बारे में.

Sawan Fasting Recipe : सावन का महीना हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है, इसी कारण इस महीने में व्रत और उपासना का विशेष महत्व होता है, इस महीने में अनेक लोग अन्न विराम का पालन करते हैं और विभिन्न प्रकार के उपवासी आहार खाते हैं:-

Also read : Sawan Vrat 2024: भूलकर भी सावन सोमवार के व्रत में न खायें इन चीजों, बीमार हो सकते हैं आप

1. मखाने के फायदे :

मखाने अनेक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं, वे उच्च पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और व्रत में भी अन्य आहार की तुलना में अधिक पोषक होते हैं.

Also read : Sawan 2024 : कैसे करते है भारत देश में सावन के महीने को अलग अलग प्रकार से सेलिब्रेट, जानते है इनसे जुड़े सवालों के जबाब

2. मखाने से बना डोसा :

मखाने से बना डोसा एक स्वास्थ्यप्रद और संतुलित आहार हो सकता है व्रत के दौरान, इसमें विशेषत: व्रती लोगों के लिए उपयुक्त पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कि प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स.

Also read : Sawan Special Breakfast : सावन के महीने में बनाएं सुबह-सुबह ये हेल्थि ब्रेकफास्ट, जानिए बनाने की आसान विधि

3. डोसा की विधि :

– सामग्री

Also read : Sawan Recipe : सावन में कुट्टु के आटे से बनाएं टेस्टी पराठे, व्रत में रहेंगे हेल्थि, जानिए बनाने की विधि

मखाना (Fox nuts) – 1 कप चावल (Rice)
चावल (Rice) — 1/2 कप
समुचित पानी – ब्लेंडिंग के लिए
काली मिर्च – स्वादानुसार
नमक – स्वादानुसार
तेल – तवा पर डोसे पकाने के लिए

Also read : Tricks to make food faster: खाना बनाना चाहते हैं ? मगर झटपट, जानिए ये ट्रिक्स

  • सबसे पहले, मखाने को धो लें और पानी में भिगो दें,
  • फिर उन्हें पानी से निकालकर ब्लेंडर में पीस लें ताकि एक गाढ़ा बैटर तैयार हो जाए,
  • इसमें , काली मिर्च और नमक जैसे मसाले मिलाएं,
  • बैटर को 15-20 मिनट के लिए ढककर रखें ताकि ये फ़र्म हो जाए,
  • फिर डोसा तवा पर तेल लेकर एक चमच्ची बैटर डालें और इसे अच्छी तरह से सेंकें,
  • दोनों ओर से तेल डालकर सुनहरा होने तक पकाएं.

4. सावन का व्रत :

Also read : Sawan Vrat For Unmarried Girl: सावन के सोमवार में कुंवारी लड़की को रखना चाहिए व्रत, मिलेगा लाभ, आप भी जानें

सावन में व्रत रखने वाले व्यक्ति को समय-समय पर पोषक आहार लेना चाहिए जिससे कि शारीरिक और मानसिक स्थिति बनी रहे, मखाने से बने डोसे का सेवन व्रती आहार में एक मजेदार विकल्प प्रदान कर सकता है जो स्वास्थ्यकर भी हो.

5. नुकसान और सावधानियां :

Also see : जाने ऑनलाइन खाना मंगवाने के नुकसान…

हालांकि मखाने स्वास्थ्यकर होते हैं, लेकिन किसी भी नए आहार को शुरू करने से पहले अपने वैद्य से परामर्श करना उचित होता है, कुछ लोगों को अलर्जी भी हो सकती है.

इस प्रकार, सावन में मखाने से बने डोसे एक स्वास्थ्यप्रद और व्रती आहार का मजेदार विकल्प हो सकते हैं, यह न केवल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, बल्कि इसकी विधि भी सरल और आसान है जिससे उन्हें घर पर बनाना भी आसान होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें