Sawan 2023: सावन के महीने में सांप दिखे तो इसका क्या मतलब होता है यदि आप जानना चाहते हैं तो आगे पढ़ें. हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है. इस मौसम में चारों हरियाली छाई रहती है. चारों को नयापन नजर आता है. बारिश की वजह से गर्मी से रहात मिलती है और मौसम सुहाना हो जाता है. धार्मिक रूप से सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का समय माना जाता है. इस समय शिव भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं. जिस प्रकार सावन का महीना भगवान शिव से संबंधित है उसी प्रकार सांप का संबंध भी शिव जी से है. नाग को तो भगवान शिव के गले का हार माना जाता है. सावन के महीने में सांप दिखे खासतौर पर नाग दिख जाये तो इसका क्या मतलब होता है ज्योतिष के अनुसार जानें.
वैसे तो सांप एक जीव है लेकिन हिंदू धर्म में प्राचीन काल से सांप की पूजा की जाती रही है. जब भी लोग सांप को अपने आसपास देखते हैं, तो डर जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार सांप का दिखना जरूरी संकेत भी देते हैं जिसे समझने की जरूरत होती है. खासतौर पर सावन में सांप के दिखने का विशेष मतलब होता है. जानने के लिए आगे पढ़ें…
ज्योतिष के अनुसार सावन के महीने में जिंदा सांप का दिखाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है. सांप भगवान शिव का प्रिय है यही वजह है कि सांप उनके गले का हार है. भगवान शिव अपने गले में सांप को रखते हैं. यदि आपको सावन के महीने में सांप दिखाई दे खासतौर पर नाग दिखे तो इसका अर्थ है कि भगवान शिव आपकी पूजा से प्रसन्न हैं. और जल्दी ही आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है. इस बात का ध्यान रखें कि यदि आपको सांप दिखे तो भगवान शिव की पूजा जरूर करें और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए उनसे प्रार्थना करें.
सावन के महीने में मरा हुआ सांप दिखाई देता है, तो उसे शुभ नहीं बल्कि अशुभ माना जाता है. यदि आपके साथ हो तो तुरंत भगवान शिव से अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगे.
सावन के महीने में यदि सांप दाएं से बाएं रास्ता काटे तो इसे शुभ शगुन माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसी घटना हो तो बहुत संभव है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें आपको सफलता मिले.
सावन के महीने में यदि आपको पेड़ पर चढ़ता हुआ सांप दिखे तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है.
सावन में यदि आपको मंदिर में या शिवलिंग में लिपटा हुआ सांप दिखे तो यह बहुत शुभ होता है.
वैसे तो सफेद सांप का दिखना दुर्लभ माना जाता है लेकिन यह सावन के महीने में दिखे तो बहुत ही ज्यादा शुभ संकेत माने जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार इसका अर्थ है कि आपके जीवन में महत्वपूर्ण शुभ बदलाव आने वाले हैं.
Also Read: Shukra Gochar 2023: शुक्र का सिंह राशि में गोचर, मेष से मीन सभी राशियों पर क्या पड़ेगा असर, जानें