24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan style tips: सावन में ऑफिस लुक को ऐसे बनाएं खास, ये है बेस्ट आइडिया

Sawan style tips: हरियाली तीज भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे महिलाएं बड़े ही और आस्था और विश्वास के साथ मनाती हैं. यह त्योहार सावन के महीने में आता है.

Sawan style tips: सावन का मौसम हरियाली लेकर आता है और ताजगी से भरपूर होता है, इसलिए यह हमारे मन और मिजाज को खुशनुमा बना देता है. तो क्यों ना फिर ऑफिस में भी हल्का सावन वाला लुक ले आया जाए. सही कपड़ों और एक्सेसरीज के साथ, आप सावन की खुशबू और रंगों को अपने ऑफिस लुक में शामिल कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स दे रहे हैं, जो आपको सावन के मौसम में भी ऑफिस में स्टाइलिश और आकर्षक बनाए रखेंगे. इन सुझावों से न सिर्फ आपका लुक निखरेगा, बल्कि आप खुद को भी ताजगी और स्फूर्ति से भरपूर महसूस करेंगे. यहां कुछ टिप्स दी जा रही हैं. जो आपके सावन के ऑफिस लुक को खास बना देंगी.

हरियाली के रंगों का उपयोग करें

सावन के महीने में हरे रंग की चूड़ियाँ, कुर्ता या साड़ी पहनें. हरे रंग के कपड़े न सिर्फ ताजगी का एहसास कराते हैं बल्कि मौसम के साथ भी मेल खाते हैं. आप हरे रंग के विभिन्न शेड्स, जैसे पिस्ता ग्रीन, डार्क ग्रीन, और ऑलिव ग्रीन के कपड़े पहन सकती हैं.

Also Read: Casual fashion: कैजुअल फैशन, स्टाइल और आराम का मेल

Also Read: Baby Girl Name: R अक्षर से निकला है बेटी का नाम, यहां से चुनें लाडली के लिए खूबसूरत नाम

फ्लोरल प्रिंट के कपड़े

फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े सावन के मौसम के लिए काफी अच्छे होते हैं. ये प्रिंट्स आपको मॉनसून की ताजगी और सुंदरता का एहसास कराते हैं. इसके अलावा, हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन और खादी का उपयोग करें. जो इस मौसम में आरामदायक होते हैं और आपको स्टाइलिश भी दिखाते हैं.

ज्वेलरी और एक्सेसरीज

सावन के महीने में हल्की ज्वेलरी पहनें. छोटे इयररिंग्स, ब्रेसलेट और नेकलेस आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं. इसके अलावा, आप पारंपरिक चूड़ियाँ और बिंदी का भी उपयोग कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें