Dark Circle Remedies : डार्क सर्कल्स को कहें अलविदा, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Dark Circle Remedies : घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप डार्क सर्कल्स से राहत पा सकते हैं और अपनी आंखों को फिर से ताजगी से भर सकते हैं.

By Shinki Singh | January 17, 2025 4:24 PM

Dark Circle Remedies : आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी और अनियमित दिनचर्या के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स एक आम समस्या बन गई है. थकान, नींद की कमी और अत्यधिक स्क्रीन टाइमिंग का परिणाम हो सकते हैं. डार्क सर्कल्स न केवल आपकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं बल्कि आपकी सेहत का भी संकेत देते हैं. ऐसे मे हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें बताने जा रहें हैं, जिसके प्रयोग से आप डार्क सर्कल्स से निजात पा सकतें हैं.

आलू का रस

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं. कच्चे आलू को घिसकर उसका रस निकालें और रुई की मदद से इसे आंखों के नीचे 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. यह नुस्खा त्वचा को हल्का करने में मदद करेगा.

टमाटर का रस

टमाटर में हाइड्रेशन के साथ-साथ स्किन टैनिंग और दाग-धब्बों को कम करने के गुण होते हैं. एक कटोरी में टमाटर का रस निकालें और डार्क सर्कल्स पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी से धोकर साफ कर लें. यह नुस्खा त्वचा को निखारने में मदद करता है.

Also Read : Benefits of 15 days Without Makeup : 15 दिन तक रहें मेकअप से दूर,फिर देंखे आपकी स्किन में क्या होंगे बदलाव

खीरे का रस

खीरे में पानी की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा को हाइड्रेट करती है और गहरे धब्बों को हल्का करने में मदद करती है. खीरे को घिसकर रस निकालें और रूई से इसे आंखों के नीचे लगाएं. आप चाहें तो खीरे के टुकड़े आंखों पर रखकर भी आराम कर सकते हैं.

शहद और नींबू का पेस्ट


शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं और नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है. शहद और नींबू का पेस्ट बना कर 10 से 15 मिनट तक आंखों पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार यह नुस्खा करने से डार्क सर्कल्स में काफी फर्क महसूस होगा.

Also Read :Eye Make up : फीका नहीं पड़ेगा काजल,एक जैसा रहेगा आईलाइनर,जानें कैसे

पर्याप्त नींद लें

डार्क सर्कल्स को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप रोजाना 7से 8 घंटे की अच्छी नींद लें. अपनी त्वचा को आराम देने के साथ-साथ शरीर को हाइड्रेट रखें और जब भी बाहर जाएं तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.

इनपुट : आस्था सिंह राजपूत

Next Article

Exit mobile version