Self Care Tips: फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

Self Care Tips: इस लेख में अपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो एड़ियों को फटने से रोकती हैं और साथ ही फटी हुई एड़ियों की समस्या को भी दूर करने में मदद करती है.

By Tanvi | September 6, 2024 1:30 PM

Self Care Tips: फटी एड़ियों की समस्या एक बहुत आम समस्या हो गई है और कई लोग ऐसे हैं, जो इस समस्या से परेशान हैं. फटी हुई एड़ियां, पैरों को तकलीफ पहुंचाती है और सेंडल या जूते पहनने में या फिर चलने में भी बहुत दिक्कत पैदा करती है. यह समस्या बरसात के दिनों और ठंड के मौसम में और बढ़ जाती है. फटी एड़ियों की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई तरह की दवाईयां मौजूद हैं, लेकिन आप घर पर कुछ आसान तरीकों को अपना कर भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इस लेख में अपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो एड़ियों को फटने से रोकती हैं और साथ ही फटी हुई एड़ियों की समस्या को भी दूर करने में मदद करती है.

मॉइस्चराइज करना है जरूरी

Credit-istock

स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए स्किन को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है, जो एड़ियों की त्वचा पर भी लागू होता है. एड़ियों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप लैनोलिन, पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास ये सारी चीजे उपलब्ध नहीं हैं तो आप एलोवेरा जेल, मलाई, नारियल तेल और घी के इस्तेमाल से भी अपने एड़ियों का ख्याल रख सकते हैं. बेहतर परिणाम पाने के लिए इन चीजों को पूरी रात एड़ियों में लगाए रखने की सलाह दी जाती है.

Also read: Dry Fruit Barfi: इस गणेश चतुर्थी घर पर आसानी से बनाएं ड्राइ फ्रूट बर्फी, यहां देखें रेसिपी

Also read: National Lazy Moms’ Day: जानें क्यों मनाया जाता है आलसी मां दिवस और इस दिन को कैसे बनाएं खास

Also read: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार इन तरीकों से किया जा सकता है व्यक्ति का परीक्षण

सही जूते चुनें

Credit-istock

कई बार लोग ऐसे जूतों या चप्पलों का इस्तेमाल करते हैं, जो उनकी एड़ियों के लिए सही नहीं होते हैं. इस प्रकार के जूतें कड़े होते हैं, जिस कारण एड़ियां फट जाती हैं, इसलिए अगर आप अपनी एड़ियों को मुलायम रखना चाहते हैं, तो अपने पैरों के लिए मुलायम और सही जूतों या चप्पलों का ही चुनाव करें.

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

Credit-istock

अगर आपको अपनी एड़ियां ज्यादा फटी हुई लग रही हैं तो आप हफ्ते में एक बार गर्म पानी में अपने पैरों को 10 से 15 मिनट तक जरूर भिगोकर रखें. ऐसा करने से स्किन से डेड स्किन की परत हटती है और एड़ियां मुलायम बनती हैं.

Also read: Hair Care Tips: जानें बालों के लिए चवाल के पानी के आश्चर्यजनक फायदे और कैसे करें इस्तेमाल

Trending video

Next Article

Exit mobile version