Selfie लेने की स्टाइल से जानें लोगों की पर्सनालिटी, यहां से जानें व्यक्ति का स्वभाव
Selfie style tells about your personality: आप कैसे भी सेल्फी लेते हों,आपका सेल्फी लेने का स्टाइल आपके बारे में बहुत कुछ कहता है. आप कहीं भी जाएं,अलग-अलग अंदाज और पोज में सेल्फी लेते हुए लोग आपको दिख ही जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेल्फी के अलग-अलग पोज आपके स्वभाव के बारे में कई राज खोलते हैं.
Selfie style tells about your personality: स्मार्टफोन का कम्युनिकेशन के अलावा सबसे बड़ा इस्तेमाल कैमरे के रूप में किया जाता है. अगर सेल्फी की बात करें तो हर किसी का स्टाइल, ऐंगल और पोज अलग होते हैं. आप कैसे भी सेल्फी लेते हों, आपका सेल्फी लेने का स्टाइल आपके बारे में बहुत कुछ कहता है. आप कहीं भी जाएं, अलग-अलग अंदाज और पोज में सेल्फी लेते हुए लोग आपको दिख ही जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेल्फी के अलग-अलग पोज आपके स्वभाव के बारे में कई राज खोलते हैं.
डक फेस या पाउट लेते हुए सेल्फी
अगर आप सेल्फी लेते समय ज्यादातर डक फेस या पाउट बनाते हैं तो ये आपके लिए ये चिंता की बात हो सकती है. क्योंकि स्टडी के मुताबिक, सेल्फी लेते समय पाउट बनाने वाले ज्यादातर लोग भावनात्मक रूप से असंतुलित होते हैं.
जीभ बाहर
क्या सेल्फी के वक्त आप अपनी जीभ बाहर निकारते हैं? रिसर्च के मुताबिक आप फन लविंग हैं और अक्सर नादानियां करते रहते हैं. ये लोग जिंदगी को अच्छे एंजॉय करने में यकीन रखते हैं. हालांकि इसका मतलब यह भी होता है कि आप कैमरे के सामने कम्फर्टेबल नहीं हैं.
मेकअप सेल्फी
आमतौर पर लड़कियों में यह सेल्फी काफी प्रचलित है. बहुत अधिक मेकअप करके अपनी क्लोजअप सेल्फी लेनी वाली लड़कियों बहुत अधिक ब्यूटी कॉन्शियस होती हैं.
उलटे-सीधे पोज में सेल्फी
उलटे-सीधे पोज में सेल्फी लेना आपके शरारती स्वभाव को दिखाता है. ऐसे पोज में सेल्फी भी काफी इंटरेस्टिंग लगती हैं. इन पोज में सेल्फी लेने वाले लोग किसी भी पार्टी में जान डालने की काबिलियत रखते हैं.
बिना मेकअप की सेल्फी
आप जैसे हैं, उसकी हूबहू सेल्फी खिंचवाने का मतलब हो सकता है कि आप में बहुत अधिक आत्मविश्वास है और आप जैसे हैं उसमें खुश हैं.
खुद पर ही फोकस करते हुए सेल्फी
कुछ लोग अपनी सेल्फी में सिर्फ खुद पर ही फोकस करते हैं. उनको बैकग्राउंड से कोई मतलबनहीं होता है. दरअसल, ऐसे लोग प्राइवेसी चाहते हैं. उन्हें अपनी जानकारी दूसरों को देना पसंद नहीं होता है. इसके अलावा ये लोग अकेले रहना ज्यादा पसंद करते हैं.
फिल्टर सेल्फी
बहुत से लोग अपनी सेल्फी में तरह-तरह के फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं. दांत अधिक साफ, त्वचा अधिक स्मूथ दिखाने के लिए सेल्फी पर खूब काम करते हैं. ऐसे लोग अपेक्षाकृत अधिक असुरक्षित महसूस करते हैं और कहीं न कहीं अपने लुक्स को लेकर हीन भावना से त्रस्त होते हैं.