23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

September Birth Predictions: परफेक्शन पसंद होते हैं सितंबर महीने में जन्मे लोग, जानिए इनसे जुड़ी खास बातें

September Birth Predictions: सितंबर में जन्मे व्यक्ति काफी आकर्षक होता है और वह किसी भी काम को पॉसिबल बना सकता है. सितंबर में जन्मा पुरुष सफेद घोड़े पर चमकते कवच में राजकुमार की तरह आपकी रक्षा करने वाला होता है.

September Birth Predictions: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस माह में जन्म लेने वाले लोग आमतौर पर दो श्रेणियों में आते हैं- कन्या और तुला. बहुत कम लोगों को इस बात का एहसास होता है कि इस महीने में जन्मे लोग बहुत बुद्धिमान, मेहनती और छुपे रुस्तम होते हैं.

सितंबर में जन्मे व्यक्तियों का होता है आकर्षक व्यक्तित्व

सितंबर में जन्मे व्यक्ति काफी आकर्षक होता है और वह किसी भी काम को पॉसिबल बना सकता है. सितंबर में जन्मा पुरुष सफेद घोड़े पर चमकते कवच में राजकुमार की तरह आपकी रक्षा करने वाला होता है. सितंबर में जन्मे पुरुष इत्र के बेहद शौकीन होते हैं. इनके पास इत्र का अच्छा खासा संग्रह होता है.

फैशनेबल होती हैं सितंबर में जन्मे लोग

फैशन के बारे में इनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता यह हमेशा अपने कपड़ों का चयन बहुत सोच समझ कर करती हैं. इस महीने में पैदा होने वाली महिलाएं किसी बड़ी कंपनी में या किसी फैशन कंपनी में काम करती हुई मिल जाएंगी. इनको अपने आप को सजा संवार कर रखना बेहद पसंद होता है.

सितंबर में जन्मे लोगों को खुशबू से होता है बेहद लगाव

सितंबर में जन्म लेने वाली महिलाओं को खुशबू से बहुत प्रेम होता है इसलिए वह अपने आसपास फूलों को रखना पसंद करती है उनके पास परफ्यूम्स का पूरा भंडार होता है. अगर आप इन महिलाओं का दिल जीतना चाहते हैं तो उन्हें बस कुछ खुशबूदार फूल या एक परफ्यूम की बोतल गिफ्ट कर दें.

रचनात्मक होते हैं सितंबर में जन्मे लोग

ये लोग काफी रचनात्मक होते हैं और हर काम में परफेक्शन पसंद करते हैं, जिसके कारण ही ये लोगों के बीच लोकप्रिय होते हैं. ये लोग दिमाग के भी तेज होते हैं.

प्रेम के मामले में ऐसे होते हैं सितंबर में जन्मे लोग

प्रेम के मामले में ये लोग एक ईमानदार पार्टनर साबित होते हैं, इस कारण अपने लिए भी एक सुरक्षित रिलेशनशिप चाहते हैं, रिश्ते में किसी भी तरह का धोखा बर्दाश्त नहीं करते हैं. इनकी सेक्स लाइफ भी अच्छी रहती है. अपने और पार्टनर के बीच में किसी तीसरे की दखल बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं.

सितंबर महीने में जन्म लेने वाले लोगों में शामिल हैं ये हस्तियां

सितंबर की करें तो इस महीने में कई बड़ी हस्‍त‍ियों का जन्‍म हुआ है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े स‍ितारे लता मंगेशकर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, पंकज त्र‍िपाठी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें