20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर सपने में बार- बार दिखाई दे ये 7 चीजें, तो समझ जाएं कि आपकी पिछ्ली जिंदगी से है इसका गहरा कनेक्शन

सपने देखना नींद का एक स्वाभाविक हिस्सा है. कभी हम अच्छे सपने देखते हैं तो कभी बुरे सपने. कभी तो हम इतने डरावने सपने देख लेते हैं कि झट से हमारी आंखें खुल जाती है. ऐसा लगता है मानों ये सपना नहीं बल्कि हकीकत हो.

सपने देखना नींद का एक स्वाभाविक हिस्सा है. कभी हम अच्छे सपने देखते हैं तो कभी बुरे सपने. कभी तो हम इतने डरावने सपने देख लेते हैं कि झट से हमारी आंखें खुल जाती है. ऐसा लगता है मानों ये सपना नहीं बल्कि हकीकत हो. कभी- कभी हम जो सोचते हैं या किसी चीज को दिल से चाहते हैं तो उसे सपने देखते हैं. हालांकि इस तरह के सपने देखना स्वाभाविक हैं, लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जैसे वो हमें कोई संकेत दे रहे हो. जिसके बारे में हम शायद कभी सोचते भी नहीं हैं. ऐसा हो सकता है कि ये सपने हमारी पिछली जिंदगी से जुड़ी हो. ऐसे में अगर आपको सपने में 7 चीजें दिखने लगे तो समझ जाइएगा आप अपनी पिछली जिंदगी को याद कर रहे होंगे. तो आइए जानते हैं इन 7 पैटर्न के बारे में.

वही निशान या धब्बा

अगर आप सपने में खुद को वैसे ही देखते हैं जैसे आप हैं, वही निशान, धब्बे या चोट तो ये एक संकेत हो सकता है कि आपके सपने का आपके पिछले जीवन से कोई संबंध हैं. अगर आपको हाल ही में कोई चोट लगी है जिसके कारण दर्द हो रहा है और हूबहू आप यही चीज सपने में देखते हैं तो इसका मतलब है ये घटना आपके साथ पहले भी हो चुकी है और वही निशान आपके शरीर में फिर से दिखाई दे रही है.

Also Read: Relationship tips:5 बातें जो पार्टनर के साथ हो रहे झगड़े में करती है आग में घी डालने का काम, हमेशा रखें ध्यान
खुद के जैसा महसूस न करना

अगर आप सपने में ऐसे तरीके से बात कर रहे हैं जो आपके स्वभाव में नहीं हैं. कोई ऐसी चीज को पसंद कर रहे हैं जो वास्तविक जीवन में आपको बिल्कुल नहीं पसंद. आप खुद के स्वभाव से अलग प्रतीत हो रहे हैं, आप जैसे हैं वैसे दिखाई नहीं दे रहे हैं तो समझ जाएं कि इसका संबंध आपकी पिछली जिंदगी से है और ये एक संकेत है.

घटनाएं दोहराना

हम अपने भविष्य को बदल सकते हैं, लेकिन अतीत को बदला नहीं जा सकता चाहे वो पिछ्ला अनुभव हो या कोई घटना. कोई ऐसा सपना जो आप बार-बार देख रहे हैं, कोई घटना जो आपके सपने में बार- बार आ रही है तो समझ जाएं कि इस सपने का संबंध आपके पिछले जन्म से है. आप अपने सपने के माध्यम से अपनी पिछ्ली जिंदगी की घटनाओं को फिर से देख रहे हैं.

Also Read: Vastu Tips: बच्चा बार- बार हो रहा है बीमार, तो फॉलो करें ये वास्तु टिप्स, सारी प्रॉब्लम हो जाएगी छूमंतर
अलग- अलग चेहरे दिखाई देना

सपने मेंदूसरे लोगों को देखना सामान्य बात हैं, ये वैसे लोग हैं जिनसे आप रोज मिलते हैं या ये आपके करीबी या चाहने वाले हैं, लेकिन सपने अलग चेहरों को देखना थोड़ा अजीब लग सकता है. ऐसे में अगर आप अपने सपने में अलग-अलग सपने देखते हैं जिन्हें आप जानते तक नहीं या उनसे कभी मिले तक नहीं है तो आपके पिछली जिंदगी का संकेत हैं. ये वो लोग हो सकते हैं जिन्हें आप पिछ्ली जिंदगी में जानते थे.

देजा वू महसूस करना

मान लीजिए कि आप एक ऐसी स्थिति में है जहां आपको एक पहेली सुलझानी है या किसी झगड़े को सुलझाना हैं, तभी अचानक से आपको लगता है कि आप इस स्थिति में पहले भी आ चुके हैं या यह घटना आपके साथ पहले भी हो चुकी है, लेकिन वास्तविकता में कभी हुई ही नहीं हैं. अगर आप खुद को ऐसी सिचुएशन में पाते हैं तो इसका मतलब ये हैं कि आपके साथ यह घटना आपकी पिछली जिंदगी में घटित हो चुकी है. इसका आपकी पिछली जिंदगी से गहरा संबंध है.

Also Read: Miss Universe 2023 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी श्वेता शारदा, जानिए कौन हैं यह खूबसूरत बला
किसी खास सपने की ओर आकर्षित होना

आप कोई ऐसा सपना देखते हैं जिसका आपके वर्तमान जीवन से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन फिर भी आप उस सपने की तरफ एक अजीब सा आकर्षण महसूस करते हैं. आप बार-बार उस सपने के बारे में सोचने लगते हैं और आपको सपने की गहराई में जाने का मन करता है. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा ह तो समझ जाएं कि ये सपना आपकी पिछली जिंदगी से जुड़ा है. यह एक हो सकता है संकेत है कि यह आपके पिछले जीवन की एक छवि थी और आकर्षण केवल इस तथ्य में है कि आप पहले ऐसे ही रहते थे.

Also Read: Nail Personality Trait: नाखूनों की बनावट खोलेगी आपकी पर्सनालिटी का राज, जानिए कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें