Shaadi Muhurat 2023 Dates: शादी विवाह जैसे शुभ कार्य के लिए मुहूर्त (Shaadi Muhurat 2023) देखना जरूरी समझा जाता है. यदि आप इस साल विवाह के बंध में बंधने की योजना कर रहे हैं तो अब इस साल के बचे हुए महीनों यानी अप्रैल से लेकर दिसंबर 2023 शादी के लिए शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं जान लें. बता दें कि इस साल जनवरी में सिर्फ 8 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त थे. फरवरी और मार्च के महीने भी बीत चुके हैं. अब अप्रैल का महीना चल रहा है लेकिन इस महीने भी विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. लंबे ब्रेक के बाद मई में शादी के शुभ मुहू्र्त की शुरुआत हो रही है. जानें मई 2023 से लेकर दिसंबर तक शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त काैन-कौन हैं.
अप्रैल 2023 विवाह मुहूर्त: अप्रैल में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है.
मई 2023 विवाह मुहूर्त: 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
जून 2023 विवाह मुहूर्त: 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
नवंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
इस साल जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह कार्य वर्जित रहेंगे. इसका कारण यह है कि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. जिसके कारण सभी शुभ व मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. भगवान विष्णु दीपावली के बाद देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा का त्याग करते हैं. जिसके बाद फिर से विवाह के शुभ मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. इस दिन तुलसी-शालिग्राम विवाह के बाद विवाह शुभ मुहूर्त की शुरुआत होती है.
Also Read: हाथ की छोटी उंगली में छूपे होते हैं पर्सनालिटी के कई राज, लक्षण और स्वभाव, चेक करने का तरीका जानें
Also Read: Surya Grahan 2023 Date Time In India: सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को कब,कहां कैसा नजर आयेगा, सूतक मान्य है या नहीं?