Shab-e-Barat Shayari : यहां से भेजें शब-ए-बारात की बेस्ट शायरीयां

Shab-e-Barat Shayari : शब-ए-बारात का महत्व इस बात में है कि यह हमें अपने कर्मों की समीक्षा करने और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है, यहां शब-ए-बारात की कुछ बेहतरीन शायरी दी गई है.

By Ashi Goyal | February 14, 2025 7:00 AM

Shab-e-Barat Shayari : शब-ए-बारात इस्लामी कैलेंडर का एक अहम रात है, जो विशेष रूप से माफी और दुआ के लिए मानी जाती है. इसे “माफी की रात” भी कहा जाता है, जब मुसलमान अपने गुनाहों की माफी के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं और अपने दिलों को शुद्ध करने की कोशिश करते हैं. यह रात अल्लाह की विशेष रहमत और बरकतों से भरपूर होती है, जिसमें लोग अपने परिवार, दोस्तों और समाज के लिए खुशियों की दुआ करते हैं. शब-ए-बारात का महत्व इस बात में है कि यह हमें अपने कर्मों की समीक्षा करने और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है, यहां शब-ए-बारात की कुछ बेहतरीन शायरी दी गई है:-

Shab-e-barat shayari : यहां से भेजें शब-ए-बारात की बेस्ट शायरीयां 2
  • शब-ए-बारात की रात में, गुनाहों की माफी मांगी है मैंने, तेरे दर पे आकर, सिर झुका दिया, खुदा से अपनी हिम्मत को भी माफ़ किया है मैंने.
  • इस शब-ए-बारात में, दुआ करते हैं हम, तेरे हर रास्ते पर रोशनी हो कहीं, दुआ है कि हमारी तक़दीर सवार जाए, खुदा तुझे हर खुशी दे, जितनी हो मुझमें.
  • शब-ए-बारात की रात आई है, खुदा से हर फर्ज़ अदा किया है, माफी की उम्मीद है हमको, इस रात की दुआ ने मोहब्बत कर दी है.
  • शब-ए-बारात की रात है, हमारी दुआ का असर होगा, खुदा की रहमत से हम जहां भी जाएं, वहां सुकून होगा.
  • तेरी शब-ए-बारात में हो दुआओं का असर, खुदा तुझे भी दे खुशियों का सफर.
  • हर ग़म को दिल से निकाल कर, शब-ए-बारात में खुदा से दुआ मांगी है, खुदा से ये दुआ है हमारी, खुश रहो तुम हमेशा, हमारा प्यार बाकी है.
    • गुनाहों से तौबा कर ली है हमने, इस शब-ए-बारात में खुदा से दुआ मांगी है.
    • शब-ए-बारात में एक ख्वाहिश है मेरी, खुदा से दुआ है कि तुम्हें सुकून मिले पूरी जिंदगी.
      • गुनाहों की माफी की रात है आज, कुर्बान हो जाऊं खुदा के रास्ते पर हर दिन.
      • इस शब-ए-बारात में दुआ करते हैं हम, रहे दुनिया भर की खुशियां आपके साथ हर कदम.

      ये शायरी शब-ए-बारात के जश्न को और भी खास बना देती है.

      यह भी पढ़ें: अल्लाह की रहमत बरसेगी … ऐसे कहें अपनों को शब-ए-बारात मुबारक

      यह भी पढ़ें: इस दिन मनाया जाएगा शब ए बारात, शाबान के चांद के दीदार के बाद ही तय होता ये खास दिन

      यह भी पढ़ें: शब-ए-बारात कल, राज्य सरकार ने घोषित की छुट्टी

      यह भी पढ़ें: जिलेभर में आज मनेगा शब-ए-बारात, तैयारी पूरी

      Next Article

      Exit mobile version