19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahid Diwas 2021 Ki Shubhkamnaye, Images, Quotes, Messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को…यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं

Shahid Diwas 2021 Wishes, Hardik Shubhkamnaye, Images, Quotes, Messages: हर साल की तरह इस साल भी 23 मार्च को शहीद दिवस 2021 मनाया जा रहा है. आज ही के दिन भारत मां के सच्चे और वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी. हालांकि, फांसी की तिथि 24 मार्च को तय की गई थी. लेकिन, एक दिन पहले ही इन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया था. भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए थे, लेकिन अंग्रेजों के खिलाफ को अंतिम दम तक नहीं छोड़ा. ऐसे में आइए देशवासियों को इस दिवस पर भेजते हैं ढेर सारी शुभकामनाएं...

लाइव अपडेट

Shahid Diwas 2021 Wishes: जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूं...

मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं,

जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूं

भारत माता की जय

Shahid Diwas 2021: मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है...

Shahid Diwas 2021 Ki Shubhkamnaye, Images, Quotes, Messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को...यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं
Shahid diwas 2021 ki shubhkamnaye, images, quotes, messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को... यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं 1

मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,

देश की रक्षा का संकल्प लिए जो खड़ा है

Shahid Diwas 2021 Wishes: वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं...

Shahid Diwas 2021 Ki Shubhkamnaye, Images, Quotes, Messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को...यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं
Shahid diwas 2021 ki shubhkamnaye, images, quotes, messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को... यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं 2

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं

वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं

क्यों पढ़ते हो मेरी आंखो में नक्शा किसी और का

देशभक्त हूं दिल में हिंदुस्तान रखता हूं

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

Shahid Diwas 2021 Wishes: आओ झुक कर सलाम करे उनको...

आओ झुक कर सलाम करे उनको

जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है

खुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

Shahid Diwas Ki Shubhkamnaye: फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था...

फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था

वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के

पर वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

Happy Shahid Diwas 23 March: दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाज़े उठाये जाते हैं...

Shahid Diwas 2021 Ki Shubhkamnaye, Images, Quotes, Messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को...यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं
Shahid diwas 2021 ki shubhkamnaye, images, quotes, messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को... यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं 3

ज़िन्दगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है

दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाज़े उठाये जाते हैं

शहीद दिवस की शुभकामनाएं

Happy Shahid Diwas Status: सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है...

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाजुए कातिल में है

इंक़लाब जिंदाबाद

Happy Shaheed Diwas: फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को...

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को !!

Happy Shahid Diwas: भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को शहीद दिवस पर विनम्र नमन..

Shahid Diwas 2021 Ki Shubhkamnaye, Images, Quotes, Messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को...यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं
Shahid diwas 2021 ki shubhkamnaye, images, quotes, messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को... यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं 4

महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को

शहीद दिवस पर विनम्र नमन

Shahid Diwas 2021 Wishes: वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,

अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर, कोटि-कोटि नमन

Shaheed Diwas Ki Shubhkamnaye: शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे...

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,

बची हो जो एक बूंद भी लहू की

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।

शहीद दिवस

Shahid Diwas Ki Shubhkamnaye: शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले...

Shahid Diwas 2021 Ki Shubhkamnaye, Images, Quotes, Messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को...यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं
Shahid diwas 2021 ki shubhkamnaye, images, quotes, messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को... यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं 5

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले

जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे

देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले

Shahid Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना...

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने

ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

शहीद दिवस की शुभकामनाएं: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले...

Shahid Diwas 2021 Ki Shubhkamnaye, Images, Quotes, Messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को...यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं
Shahid diwas 2021 ki shubhkamnaye, images, quotes, messages: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को... यहां से भेजें शहीद दिवस की शुभकामनाएं 6

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा, अमर शहीद भगत सिंह,

सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर, कोटि-कोटि नमन

शहीद दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं: मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा...

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा

मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।

Shahid Diwas 2021 Wishes: जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को...

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को

ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता

नोटों मे लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे है कई

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

देश के शहीदो को नमन

जय हिन्द जय शहीद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें