Shaheed Diwas 2022: शहीद भगत सिंह ने 23 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी थी. बॉलीवुड में भगत सिंह पर कई फिल्में बनी हैं, जिससे उन्हें याद किया जा सके और युवाओं में देशभक्ती की आग जलती रहे. साल 2002 में ही भगत सिंह पर 3 फिल्में रिलीज हुई थीं.
शहीद-ए-आजम भगत सिंह (1954)
साल 1954 में बॉलीवुड में शहीद भगत सिंह पर आधारित सबसे पहली मूवी बनी थी. इस मूवी का डायरेक्शन जगदीश गौतम ने किया था. इस फिल्म में प्रेम आबिद, जयराज, स्मृति विश्वास और अशिता मजूमदार मुख्य भूमिका में थे. पहली बार बड़े पर्दे पर लोग भगत सिंह की कहानी को देख पाए थे.
दूसरी फिल्म जो शहीद भगत सिंह पर बनी वो साल 1963 में रिलीज हुई थी. फिल्म को के एन बंसल ने डायरेक्ट किया था. शम्मि कपूर ने फिल्म में भगत सिंह का किरदार निभाया था.
शहीद
साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म शहीद में मनोज कुमार ने भगत सिंह का किरदार निभाया था. एस राम शर्मा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. फिल्म से लता मंगेशकर, मुकेश, मोहम्मद रफी और मन्ना डे का गाना ए वतन, सरफरोशि की तमन्ना, ओ मेरे रंग दे बसंती चोला, पगड़ी संभाल जट्टा हिट हुए थे. आज भी इन गानों की धूम बरकरार है.
भगत सिंह की शहादत को सलाम करती फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ के कई सारे संवाद दर्शकों के बीच खूब चर्चित हुए. शहीद भगत सिंह की भूमिका में अजय देवगन ने अपने दमदार अभिनय से जान डाल दी. 7 जून 2002 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार करने में सफल रही. अजय के साथ सुशांत सिंह, डी संतोष और अखिलेंद्र मिश्रा भी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखे.
अजय देवगन की ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ के साथ ही इसी साल बॉबी देओल को लेकर बनी फिल्म 23 मार्च 1931: शहीद भी रिलीज हुई. ये भी फिल्म 7 जून 2002 में ही रिलीज हुई थी. फिल्म में बॉबी भगत सिंह के किरदार में थे तो वहीं एक्टर और बॉबी के बड़े भाई सनी देओल चंद्रशेखर आजाद के किरदार में नजर आए. फिल्म का डायरेक्शन गुड्डू धनोआ ने किया था. फिल्म भगत सिंह के जीवन को करीब से दिखाती है और उस महान देश भक्त के लिए मन में श्रद्धा को और भी बढ़ा देती है.
साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में भगत सिंह की पूरी जिंदगी के बारे में बताया गया जिसे सुकुमार नायर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सोनू सूद ने भगत सिंह का किरदार निभाया था.
सिद्धार्थ भगत भी 2006 में आई आमिर की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ भगत सिंह के रोल में दिखे. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सिद्धार्थ का इस फिल्म ‘मेरी दुल्हन तो आजादी है’ का डायलॉग काफी पसंद किया गया. फिल्म दर्शकों के अलावा आलचकों को भी पसंद आई.