14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shaheed Diwas 2023 Quotes: शहीद दिवस पर भेजें ये बेहतरीन कोट्स,भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को करें नमन

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: आज ही के दिन 23 मार्च 1931 की रात भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की देशभक्ति को अपराध की संज्ञा देकर अंग्रेजों द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था. हम आपके लिए लेकर ऐए हैं शहीद दिवस के स्टेटस शायरी शेयर, जो आप अपनों को शेयर कर सकते हैं

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi, Martyrs’ Day (Shaheed Diwas) Date in India 2023, Motivational quotes of Bhagat Singh: आज ही के दिन 23 मार्च 1931 की रात भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की देशभक्ति को अपराध की संज्ञा देकर अंग्रेजों द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था. आज हम जिस आजादी के साथ सुख-चैन की जिन्दगी गुजार रहे हैं, वह असंख्य जाने-अनजाने देशभक्त शूरवीर क्रांतिकारियों के बलिदान एवं शहादतों की नींव पर खड़ी है. हम आपके लिए लेकर ऐए हैं शहीद दिवस के स्टेटस शायरी शेयर, जो आप अपनों को शेयर कर सकते हैं

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: शहीदों की चिताओं पर

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,
अमर शहीद भगत सिंह,
सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर,
कोटि-कोटि नमन

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: फांसी का फंदा भी फूलो से

फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर, वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम

ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम,
भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: इतनी सी बात हवाओं

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहूँ देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: जब तुम शहीद हुए थे

जब तुम शहीद हुए थे
तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी
एक बात तो तय है
तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: फौजियों के लिए शहीद दिवस पर शायरी

फौजियों के लिए शहीद दिवस पर शायरी
मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए
काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की
ख्वाईश बस इतनी सी है जब भी
जिक्र हो शहीदों का तो मेरा भी नाम आए

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना

इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: दे सलामी इस तिरंगे

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: इतनी सी बात हवाओ को

इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें