16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dog Crying At Night Reasons: जानें रात में कुत्ते के भौंकना या रोना क्यों होता है अशुभ

Dog Crying At Night Reasons: वास्तु के अनुसार अगर कुत्ता किसी के घर के आगे रोता है तो उस घर में कोई बड़ी विपत्ति आने वाली होती है. कुत्तों को इसका संदेशा पहले ही हो जाता है.आइए जानते हैं कि कुत्ते की रोने की आवाज किस तरह के संकेत देती है.

Dog Crying At Night Reasons:  कई बार रात के समय घर के बाहर कुत्तों के भौंकने और रोने की आवाजें (dog crying is inauspicious) सुनाई देती हैं. घर के बड़े-बुजुर्गों की मानें तो ये अपशकुन का संकेत होता है. माना जाता है कि रात में कुत्ते का रोना अशुभ होता है. वास्तु के अनुसार अगर कुत्ता किसी के घर के आगे रोता है तो उस घर में कोई बड़ी विपत्ति आने वाली होती है. कुत्तों को इसका संदेशा पहले ही हो जाता है.आइए जानते हैं कि कुत्ते की रोने की आवाज किस तरह के संकेत देती है.

किसी अनहोनी का संकेत

रात में कुत्ते के लगातार भौंकने या रोने का मतलब है कि कुछ अनहोनी होने वाली है. कुत्ते का रोना बहुत अपशकुन माना जाता है. शकुन शास्त्र के मुताबिक कुत्ता अगर किसी के घर के सामने रोए तो यह उस घर पर कोई मुसीबत आने का संकेत है. वहीं घर से निकलते समय रोता कुत्ता दिख जाए तो माना जाता है कि आपके काम में कोई बाधा आ सकती है. इसके अलावा अगर घर का पालतू कुत्ता अचानक रोने लगे या फिर खाना छोड़े दे तो यह भी घर में आने वाले संकट का संकेत होता है.

पालतू कुत्ते का रोना भी अशुभ

इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि अगर घर का पालतू कुत्ता रोने लग जाता है या उसकी आंखों से आंसू आ रहे होते हैं, या फिर वो खाना-पीना छोड़ दे, तो भी इसका मतलब घर पर कोई संकट आने वाला है. और वे आपको इस तरह से संकेत देता है.

कुत्तों को दिखती हैं आत्माएं

माना जाता है कि कुत्तों को अपने आसपास की आत्माएं दिखाई देती हैं और किसी अपने की आत्मा दिखने के बाद वो रोने लगते हैं. कुत्तों की सूंघने और देखने की शक्ति सबसे ज्यादा होती है, इसलिए वो किसी भी अनहोनी का पता तुंरत लगा लेते हैं.

कुत्तों को पालना भी है फायदेमंद

कुत्तों को घर में पालने के फायदे भी होते हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति रोज कुत्ते को भोजन खिलाता है तो उससे दुश्मनों का भय मिट जाता है. इसके साथ ही व्यक्ति निडर बनता है. घर में कुत्ता पालन के बारे में कहा जाता है कि कुत्ते को पालने से घर में लक्ष्मी आती है और अगर घर का कोई सदस्य बिमार है तो कुत्ता उसकी बिमारी अपने ऊपर ले लेता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि  www.prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें