13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि गरबा नाइट में पहनें ये पारंपरिक पोशाक, बनेंगी महफ़िल की जान

Shardiya Navratri 2023 : शारदीय नवरात्रि का हर ओर उत्साह और उमंग छाया हुआ है. इन नौ दिनों के दौरान मां भगवती की उपासना के साथ ही जगह-जगह पूजा पंडालों में डांडिया का भी आयोजन हो रहा है. क्या आप भी सोच रही हैं गरबा नाइट में क्या पहनें तो यहाँ है आपकी प्रॉबलम का सोल्यूशन.

Shardiya Navratri 2023 Dandiya Garba : डांडिया को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह रहता है. इन दिनों में उन्हें सजने-संवरने का खास मौका मिल जाता है. अगर आप भी इस नवरात्रि डांडिया नाइट में जाने की सोच रही हैं और भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो इन पारंपरिक ड्रेस को कैरी कर महफिल की जान बन सकती हैं.

चनिया चोली
Undefined
Shardiya navratri 2023 : नवरात्रि गरबा नाइट में पहनें ये पारंपरिक पोशाक, बनेंगी महफ़िल की जान 5

चनिया चोली गुजरात की पारंपरिक पोशाक है. गुजराती महिलाओं को उनकी इस पारंपरिक पोशाक चनिया चोली या घाघरा चोली में आपने जरूर देखा होगा, जिसके साथ एक रंग-बिरंगी ओढ़नी या चुन्नी भी होती है. इस बार डांडिया नाइट में आप भी कुछ ऐसा ही पहन कर सकती हैं. आप चनिया चोली या फिर घाघरा के साथ चोली ट्राइ कर सकती हैं.

पाटन पटोला साड़ी
Undefined
Shardiya navratri 2023 : नवरात्रि गरबा नाइट में पहनें ये पारंपरिक पोशाक, बनेंगी महफ़िल की जान 6
Also Read: Shardiya Navratri 2023 Mehndi Design : फेस्टिव मौके पर लगाइए आसान डिजाइन की मेंहदी, देखें Photos

पाटन पटोला साड़ी, हथकरघे से बनी एक प्रकार की साड़ी है, जो गुजरात के पाटण में बनायी जाती है. ये रेशम के सूत को रंग कर तैयार किये जाते हैं. इनमें आप कई प्रकार के रंग देख सकती हैं. इसे आप हल्के-हल्के आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं.

मिरर वर्क लहंगा-चोली
Undefined
Shardiya navratri 2023 : नवरात्रि गरबा नाइट में पहनें ये पारंपरिक पोशाक, बनेंगी महफ़िल की जान 7

मिरर वर्क लहंगा-चोली गरबा नाइट के लिए परफेक्ट हो सकता है. इसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी. इसके अलावा यह आपको गुजराती लुक देगा. इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और फूलों का एक गजरा लगा सकती हैं. इसके अलावा आप इस पर चुन्नी के कई अलग-अलग डिजाइन्स ले सकती हैं.

चानियो और कुर्ता
Undefined
Shardiya navratri 2023 : नवरात्रि गरबा नाइट में पहनें ये पारंपरिक पोशाक, बनेंगी महफ़िल की जान 8

चानियो गुजराती महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला एक रंगीन पेटीकोट या स्कर्ट जैसा परिधान है. चानियो पर धागे का काम किया जाता है और इसकी डिजाइन सबसे अलग नजर आती है. तो, गरबा नाइट पर आप चानियो और कुर्ता ट्राइ कर सकती हैं. इसके अलावा आप कोई स्कर्ट और टॉप के साथ भी इसे पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.

Also Read: Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि में क्या आपने भी रखा है उपवास, जानिए फलाहारी करने के फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें