यदि आप सोशल मीडिया लगातार यूज करते हैं तो एक वीडियो आपको जरूर नजर आया होगा. जी हां…यह वीडियो लोकसभा का है, जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और सुप्रिया सुले नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लोग इतना शेयर कर रहे हैं कि इसकी चर्चा तेज हो गई है. लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर इसे शेयर कर रहे हैं. इसकी तस्वीर भी वायरल है. अब आइए जानते हैं कि आखिर वीडियो में ऐसा है क्या ?
दरअसल कांग्रेस सांसद शशि थरूर फिर ट्विटर पर सुर्खियों में इसलिए हैं क्योंकि चंद सेकेंड का वीडियो उनका वायरल है. वीडियो में नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारुक अब्दुल्ला सदन में अपना भाषण दे रहे हैं. ठीक उनके पीछे एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और शशि थरूर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 45 सेकंड के इस वायरल वीडियो को पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली की धुन पर एडिट करने का काम किया गया है.
नेशनल कॉन्फ़्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का ये बयान वायरल क्यों हो रहा है ? 😅 pic.twitter.com/9tFtYgSqHs
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) April 6, 2022
यहां चर्चा कर दें कि संसद में यूक्रेन की स्थिति पर बहस हो रही थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता प्रेमचंद्रण उस वक्त सदन की अध्यक्षता कर रहे थे. आल इंडिया मेम्स नामक एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि शशि थरूर हमें वर्क लाइफ को बैलेंस करने क जरूरत के बारे में समझाने का काम कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि नेशनल कॉन्फ़्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का ये बयान वायरल क्यों हो रहा है ?
Shashi Tharoor teaching us that work life balance is important pic.twitter.com/yDflm544OF
— All India Memes (@allindiamemes) April 6, 2022