Shaving Tips: अगर आप एक पुरुष हैं तो आपके लिए शेव करन एक डेली रूटीन का एक काफी बड़ा हिस्सा होता है. कई लोगों को खुद शेव करने में परेशानी होती है जिस वजह से वह सैलून में जाकर शेव करवाना पसंद करते हैं वहीं, कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें घर पर ही शेव करना पसंद होता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्हें अपने घर पर ही शेव करना पसंद है. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जिन्हें आपको शेव करने के दौरान करने से बचना चाहिए. केवल यहीं नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में भी बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको घर पर शेव करने के दौरान रखना चाहिए.
शेविंग के दौरान एक ही ब्लेड का इस्तेमाल
कई लोग ऐसे भी होते हैं जो शेव करने के लिए एक ही ब्लेड का इस्तेमाल करते रहते हैं. अगर आप घर पर शेव करते हैं तो ऐसे में आपको हर बार नये ब्लेड का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप पुराने ब्लेड का ही इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी त्वचा के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है. कई बार पुराने ब्लेड की वजह से आपको इन्फेक्शन का भी खतरा रहता है.
स्किनकेयर से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: 50 की उम्र में भी चेहरे पर होगी 30 की रंगत, इन चीजों के सेवन से बूस्ट होगा कोलेजन प्रोडक्शन
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
फोम या फिर क्रीम का करें इस्तेमाल
कुछ ऐसे पुरुष भी होते हैं जो शेव करने से पहले सिर्फ पानी से ही अपनी दाढ़ी को भिगोते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. कई बार आपके इस गलती की वजह से आपकी त्वचा कट या छिल भी सकती है. जब भी आप शेव करने जा रहे हैं तो पहले क्रीम या फिर फोम का इस्तेमाल करे. क्रीम या फिर फोम के इस्तेमाल से आपकी दाढ़ी सॉफ्ट हो जाती है और स्किन भी ड्राई होने से बची रहती है.
शेविंग के बाद इन बातों का रखें ख्याल
शेविंग के बाद भी आपको कई बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. जब आप शेव कर लें तो इसके बाद आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए. ध्यान में रखें कि आपके चेहरे पर क्रीम या फिर लगी हुई न रहे. कई बार चेहरा साफ न होने की वजह से इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है. चेहरे को धोने के बाद अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें. मॉइस्चराइज करने के लिए आप एलोवेरा जेल या फिर कोकोनट ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: सर्दियों में भी चांद की तरह चमकेगा चेहरा, इन फेस पैक्स का रोज करें इस्तेमाल