24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shehnaaz Gill Inspired Punjabi look: गुरु नानक जयंती पर शहनाज गिल के पंजाबी लुक को अपनाकर दिखें पंजाबन

अगर आप गुरु पूर्णिमा पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो शहनाज गिल का पंजाबी लुक आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है

Shehnaaz Gill Inspired Punjabi look: शहनाज गिल का फैशन सेंस और उनका पंजाबी अंदाज़ हमेशा से ही लोगों के दिलों को भाता है. उनका देसी लुक, रंगीन सूट और पारंपरिक ज्वेलरी आपको भी एक खास और खूबसूरत पंजाबी लुक दे सकते हैं.

शहनाज के पंजाबी लुक की खासियतें

Untitled Design 9 1
Shehnaaz gill inspired punjabi look: गुरु पूर्णिमा पर शहनाज गिल के पंजाबी लुक को अपनाकर दिखें पंजाबन

1. रंगीन पटियाला सूट

शहनाज गिल के पंजाबी लुक की खासियत है उनके रंग-बिरंगे पटियाला सूट. आप गुरु पूर्णिमा पर गुलाबी, पीले, या नीले रंग के पटियाला सूट चुन सकती हैं. इसके साथ फ्लोरल प्रिंट या हैवी बॉर्डर वाला दुपट्टा आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाएगा.

Untitled Design 12 1
Shehnaaz gill inspired punjabi look: गुरु पूर्णिमा पर शहनाज गिल के पंजाबी लुक को अपनाकर दिखें पंजाबन

2. पारंपरिक ज्वेलरी 

   शहनाज गिल अक्सर अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पंजाबी ज्वेलरी का इस्तेमाल करती हैं. आप भी अपने लुक को निखारने के लिए झुमके, मांग टीका और नथ का चुनाव कर सकती हैं. ये ज्वेलरी आपके देसी लुक को और भी खूबसूरत बना देगी.

Untitled Design 15 1
Shehnaaz gill inspired punjabi look: गुरु पूर्णिमा पर शहनाज गिल के पंजाबी लुक को अपनाकर दिखें पंजाबन

Also Read: Jhumka Designs: एथनिक आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे ये झुमका

3. मेकअप और हेयरस्टाइल

   शहनाज का मेकअप हमेशा सटल और ग्लोइंग होता है. आप न्यूड लिपस्टिक और स्मोकी आईज से अपने मेकअप को सिंपल और एलिगेंट बना सकती हैं. हेयरस्टाइल के लिए आप ढीली चोटी या वेवी ओपन हेयर ट्राई कर सकती हैं, जो आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक देगी.

Untitled Design 10 1
Shehnaaz gill inspired punjabi look: गुरु पूर्णिमा पर शहनाज गिल के पंजाबी लुक को अपनाकर दिखें पंजाबन

4. जुत्ती और पंजाबी परांदा

पंजाबी लुक को पूरा करने के लिए जुत्ती और परांदा पहनना भी जरूरी है. शहनाज के स्टाइल में आप भी रंगीन परांदे और मैचिंग जुत्ती का इस्तेमाल करें. इससे आपका पंजाबी लुक और भी एथेंटिक और स्टाइलिश लगेगा.

Untitled Design 13 1
Shehnaaz gill inspired punjabi look: गुरु पूर्णिमा पर शहनाज गिल के पंजाबी लुक को अपनाकर दिखें पंजाबन

शहनाज गिल से लें स्टाइलिंग टिप्स

शहनाज गिल का यह पंजाबी लुक गुरु पूर्णिमा जैसे खास मौके पर आपको अलग और आकर्षक बनाएगा. आप भी उनकी स्टाइलिंग से प्रेरणा लेकर अपने लुक में थोड़ी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं

Also Read: Eyeliner Style: आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे ये आयलाइनर डिजाइन

Also Read: Dupatta Fashion: गुरु नानक जयंती पर पहनें ये डिजाइनर दुपट्टा, दिखेंगी खूबसूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें