Happy Teachers Day Wishes, Images, Quotes, Status, Messages in Hindi : 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन देशभर के स्कूलों में शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण स्कूलों में सिलेब्रेशन नहीं हो रहे हैं. हालांकि आप अपनी टीचर्स को इन खूबसूरत मैसेज, कोट्स, कार्ड्स के माध्यम से शुभकामनाएं और सम्मान भेज सकते हैं…
सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं.
जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं.
Happy Teacher’s Day
![Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye, Happy Teachers Day Wishes, Images, Quotes, Status : गुरुओं का करें सम्मान, यहां से भेजें उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/416cea85-df1b-41b3-b445-6e60759a5d6d/Happy_Teachers_day_images.jpg)
निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना.
नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद.
हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान, आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.
Happy Teacher’s Day
![Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye, Happy Teachers Day Wishes, Images, Quotes, Status : गुरुओं का करें सम्मान, यहां से भेजें उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/51f2e9ff-93ca-4e33-a2bb-467df10871da/Happy_Teachers_Day_Wishes__message__Quotes__images_8.jpg)
आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य.
दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा.
Happy Teacher’s Day
हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,
यदि फल–फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
![Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye, Happy Teachers Day Wishes, Images, Quotes, Status : गुरुओं का करें सम्मान, यहां से भेजें उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/ca55feb4-9d0a-46d5-9a6e-d978cb200b2c/Happy_Teachers_Day_Wishes__message__Quotes__images_3.jpg)
एक बेहतरीन शिक्षक के साथ गुजरा हुआ एक दिन
दिल लगा कर पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है.
Happy Teacher’s Day
सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं.
जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं.
Happy Teacher’s Day
![Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye, Happy Teachers Day Wishes, Images, Quotes, Status : गुरुओं का करें सम्मान, यहां से भेजें उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/03e04134-2034-427a-a653-c6e515388936/Happy_Teachers_Day_Wishes__message__Quotes__images_2.jpg)
एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है.
Happy Teacher’s Day
सभी तरह की कठिन नौकरियों में से एक है
अच्छा शिक्षक बनना.
Happy Teacher’s Day
![Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye, Happy Teachers Day Wishes, Images, Quotes, Status : गुरुओं का करें सम्मान, यहां से भेजें उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/1bc95b5d-16ab-409e-b8af-39b4331be27a/Happy_Teachers_Day_Wishes__message__Quotes__images_4.jpg)
जो बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करते हैं
उन्हें उन लोगों की तुलना में ज्यादा सम्मानित किया जाना चाहिए
जो उन्हें पैदा करते हैं,
क्योंकि इन्होंने केवल उन्हें जीवन दिया है
लेकिन शिक्षक उन्हें जीवन जीने की कला सिखाते है .
Happy Teacher’s Day
एक अच्छा शिक्षक आशा को जगाता है,
कल्पना को प्रज्वलित करता है
और सीखने का प्यार बढ़ाता है.
Happy Teacher’s Day
![Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye, Happy Teachers Day Wishes, Images, Quotes, Status : गुरुओं का करें सम्मान, यहां से भेजें उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/39bb10a9-0b1e-4a7d-bc55-fc6be51ce5f6/Happy_Teachers_Day_Wishes__message__Quotes__images_9.jpg)
प्रिय टीचर,
मुझे हमेशा सपोर्ट करने और
मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद.
यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता
तो मैं उसी तरह सफल होता जाता
जैसे मैं होता आया हूँ.
Have a wonderful Teachers Day
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और
अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की
ढेर सारी शुभकामनाएं.
![Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye, Happy Teachers Day Wishes, Images, Quotes, Status : गुरुओं का करें सम्मान, यहां से भेजें उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/53a53d0e-0539-4605-b346-e0f2fb06512d/Happy_Teachers_Day_Speech_inspirational_Bhashan_message_Essay.jpg)
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हमें शिक्षित करने के लिए
अपने जो कड़ी मेहनत
और प्रयत्न किये हैं
हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
Happy Teachers Day
Posted By : Sumit Kumar Verma