15600 फीट की ऊंचाई और माइनस तापमान में देश की रक्षा करेगी ये बेटी, Kumar Post पर तैनात हुई पहली महिला

कैप्टन शिवा चौहान जिन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, ‘फायर एंड फ्यूरी’ सैपर्स की कैप्टन शिवा ‘कुमार पोस्ट’ में एक्टिव रूप से तैनात होने वाली देश की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे जंग के मैदान सियाचिन में कड़ी ट्रेनिंग की है. इस बात की जानकारी खुद Indian Army ने दी है.

By Bimla Kumari | January 3, 2023 1:24 PM

देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना दिन-रात डटे रहती है, ताकि दुश्मन हमारे देश की ओर आंख उठा कर न देख सके. इसके लिए हर साल देश नौजवान युवक युवतियों सेना में शामिल होते हैं. ऐसे में एक बेटी जिसनें फिर से देश मान बढ़ाया और उन्होंने इतिहास रचा है. दरअसल इंडियन आर्मी के हवाले से बताया गया कि कैप्टन शिवा चौहान ने कठिन प्रशिक्षण पूरा कर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात हुई हैं.

कैप्टन शिवा चौहान जिन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, ‘फायर एंड फ्यूरी’ सैपर्स की कैप्टन शिवा ‘कुमार पोस्ट’ में एक्टिव रूप से तैनात होने वाली देश की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे जंग के मैदान सियाचिन में कड़ी ट्रेनिंग की है. इस बात की जानकारी खुद Indian Army ने दी है.


दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनाती हुई शिवा चौहान

भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने बताया कि कैप्टन शिवा चौहान को कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात किया गया है, वह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली देश की पहली महिला अधिकारी होंगी.

15600 फीट की ऊंचाई पर है कुमार पोस्ट

सियाचिन ग्लेशियर में स्थित कुमार पोस्ट 15632 फीट की ऊंचाई पर है. सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र माना गया है. भारत और पाकिस्तान के जवानों के बीच सियाचिन ग्लेशियर में कई बार टकराव भी हुए हैं.

ट्विटर पर साझा किया गया तस्वीर

ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया गया. जिसमें एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बोर्ड पर ‘वेलकम टू कुमार पोस्ट’ लिखा हुआ है. साथ ही इसमें समुद्र तल से पोस्ट की ऊंचाई भी दर्शाया गया है, जो 15632 फीट है. Fire and Fury Corps द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर में देख सकते हैं कि सेना के 10 अधिकारी मौजूद हैं, जिसमें एक कैप्टन शिवा भी साथ हैं. पीछे भारत का झंडा तिरंगा भी नजर आ रहा है. साथ ही बर्फ को देखकर इस दुर्गम इलाके के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version