![शिवांगी जोशी से लें ट्रेडिशनल ड्रेसेज कैरी करने के आइडियाज 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/4e0ae9c2-9281-4e5d-a6c7-dffd734e6cd4/s2.jpg)
शिवांगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपनी फोटोज पोस्ट करती हैं. ऐसे में ट्रेडिशनल ड्रेस खासतौर पर लहंगे के प्रति उनका प्यार जगजाहिर है. आपको उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ऐसे पोस्ट दिखेंगे जिसमें एक्ट्रेस ने बहुत ही ग्रेसफुली अपने लहंगे को कैरी किया है.
![शिवांगी जोशी से लें ट्रेडिशनल ड्रेसेज कैरी करने के आइडियाज 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/ee7e94ec-5306-449f-98aa-7c559c0fd9ee/s5.jpg)
इस इंडोवेस्ट्रर्न ड्रेस लुक में शिवांगी बेहद हसीन लग रही हैं. किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस को कैसे स्टाइल करना है उसके लिए आप शिवांगी जोशी का ट्रेडिशनल लुक उनके इंस्ट्राग्राम पेज पर एक बार जरूर देख लें.
![शिवांगी जोशी से लें ट्रेडिशनल ड्रेसेज कैरी करने के आइडियाज 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/78e34a75-171c-4a69-af68-950c54be3963/s1.jpg)
व्हाइट शिमरी लहंगा लुक में शिवांगी गजब की खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक में शिवांगी ने व्हाइट ईयररिंग पहनी है साथ ही बालों को खुला छोड़ते हुए एक साइड से समेट लिया है.
![शिवांगी जोशी से लें ट्रेडिशनल ड्रेसेज कैरी करने के आइडियाज 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/4f3bee1b-bfec-4c47-b922-512892e725b2/s4.jpg)
अगर आप सिंपल और सोबर लुक कैरी करना चाहती हैं तो शिवांगी के शरारा लुक से आप अपने आइडिया ले सकती हैं. इस फोटो में उन्होंने वाइट कलर का शरारा पहना है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
![शिवांगी जोशी से लें ट्रेडिशनल ड्रेसेज कैरी करने के आइडियाज 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/448f7876-475b-4359-bcbf-e5b1d5961b1e/s8.jpg)
खुले बालाें के साथ शिवांगी का यह साड़ी लुक शानदार है. लाइट मांगटीका, इयररिंग और नेकलेस के साथ एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. अगर आप इस लुक को कैरी करती हैं तो यकीन मानिए कि पूरी पार्टी में सिर्फ आप ही चर्चा का विषय रहेंगी.
![शिवांगी जोशी से लें ट्रेडिशनल ड्रेसेज कैरी करने के आइडियाज 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/09607fec-0441-4783-9c9a-08be2553082a/s3.jpg)
यदि आपकी शादी फाइनल हो गई है और आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो एक्ट्रेस शिवांगी जोशी से आप ब्राइडल लुक के आइडिया ले सकती हैं. इतना ही नहीं ब्राइडल लंगा कैरी करने का भी डिफरेंट आइडिया उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से ले सकती हैं. इस फोटो में उन्होंने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की है.
![शिवांगी जोशी से लें ट्रेडिशनल ड्रेसेज कैरी करने के आइडियाज 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/afb38047-624b-4eed-a451-a9e64182a525/s9.jpg)
यदि आप भी डिफ़रेंट तरीकों से अपनी साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं तो इसमें शिवांगी आपकी मदद कर सकती हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको साड़ी कैरी करने के बेहतरीन आइडियाज आसानी से मिल जाएंगे.
![शिवांगी जोशी से लें ट्रेडिशनल ड्रेसेज कैरी करने के आइडियाज 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/2ae2a284-a286-4e9f-874a-1fc9bc217886/s10.jpg)
इनदिनों शिमरी ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं. अगर आपका इंडोवेस्टर्न ड्रेस पहनने का मन है तो आप शिवांगी की तरह प्लेन लहंगे के साथ शिमरी ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं. इस ड्रेस में उन्होंने प्लेन लहंगे के साथ शिमरी ब्लाउज और नेट की लॉन्ग जैकेट भी कैरी की है. इस ड्रसे के साथ शिवांगी ने पर्ल ज्वेलरी कैरी की है.
![शिवांगी जोशी से लें ट्रेडिशनल ड्रेसेज कैरी करने के आइडियाज 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/8ed4342b-2c41-41a7-aa4d-4a3c5e31d523/s7.jpg)
शिवांगी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने पर आपको ये पता चलेगा कि उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेसेस बहुत पसंद हैं. ऐसे में चाहे लहंगा हो या फिर साड़ी एक्ट्रेस को मालूम है कि उन्हें इन ड्रेसेस को कैसे कैरी करना है. यही कारण है कि लहंगे के अलावा शिवांगी जोशी साड़ी में भी लाजवाब दिखती हैं.