Shivangi Joshi Inspired Party Wear Saree Look: टीवी की मशहूर अदाकारा शिवांगी जोशी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनका हर लुक ट्रेंडी और स्टाइलिश होता है, जो उनके फैंस को फैशन इंस्पिरेशन देता है. पार्टी वियर साड़ी में शिवांगी का खास अंदाज आपके लुक को और भी खास बना सकता है. अगर आप किसी पार्टी में ट्रेडिशनल और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो शिवांगी जोशी के साड़ी लुक्स पर जरूर एक नजर डालें.
1. शिमरी साड़ी में दिखें ग्लैमरस
शिवांगी जोशी की शिमरी साड़ी लुक्स परफेक्ट पार्टी वियर ऑप्शन हैं. सिल्वर या गोल्डन शिमर वाली साड़ी को एक स्लीवलेस या बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें. इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी और खुले बालों के साथ कैरी करें. यह लुक न केवल स्टाइलिश दिखेगा, बल्कि आपको पार्टी की जान भी बना देगा.
2. रफल साड़ी से पाएं मॉडर्न ट्विस्ट
शिवांगी अक्सर रफल साड़ी में नजर आती हैं, जो ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न टच देती है. पेस्टल शेड्स में रफल साड़ी चुनें और इसे स्ट्रैप ब्लाउज या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर करें. बालों में सॉफ्ट कर्ल्स और मिनिमल मेकअप के साथ यह लुक किसी भी पार्टी में परफेक्ट रहेगा.
3. ब्लैक साड़ी का अनोखा अंदाज
ब्लैक साड़ी हर मौके के लिए एक एवरग्रीन विकल्प है. शिवांगी के ब्लैक साड़ी लुक से इंस्पायर होकर आप सीक्विन या जॉर्जेट ब्लैक साड़ी ट्राई कर सकती हैं. इसे चोकर नेकलेस और स्लीक बन के साथ पेयर करें. यह लुक आपको रॉयल और एलीगेंट दिखाएगा.
4. एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी में दिखें क्लासी
शिवांगी की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी लुक क्लासी और ग्रेसफुल दिखने के लिए एकदम सही है. फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को हॉल्टर नेक या डीप वी नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल करें. इस लुक को ईयररिंग्स और क्लच के साथ पूरा करें.
Also Read: Year Ender 2024: सालभर छाई रही चिकनकारी कुर्ती, अभिनेताओं से लेकर आम लोगों की बनी पहली पसंद
5. बेल्ट साड़ी का ट्रेंडी लुक
अगर आप अपनी साड़ी में वेस्टर्न टच चाहती हैं, तो बेल्ट साड़ी को ट्राई करें. शिवांगी के बेल्ट साड़ी लुक से इंस्पायर होकर साड़ी को कमर पर एक स्टाइलिश बेल्ट के साथ कैरी करें. यह लुक न केवल स्टाइलिश दिखेगा बल्कि आपको अलग भी बनाएगा.
Also Read: Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद
Shivangi Joshi Inspired Party Wear Saree Look: स्टाइलिंग टिप्स
- मेकअप को ओकेजन के हिसाब से सिंपल या ग्लैमरस रखें.
- फुटवियर में स्टिलेटोज़ या हाई हील्स का चयन करें.
- हेयरस्टाइल में स्लीक बन, सॉफ्ट कर्ल्स, या स्ट्रेट बाल परफेक्ट रहेंगे.
- ज्वेलरी को साड़ी के डिजाइन और कलर के हिसाब से चुनें.
शिवांगी जोशी के पार्टी वियर साड़ी लुक्स आपको एक खूबसूरत और ट्रेंडी अंदाज देंगे. उनका हर लुक एलीगेंस और स्टाइल का परफेक्ट मेल है. अगली बार जब आप पार्टी में जाने की तैयारी करें, तो इन लुक्स को जरूर अपनाएं और सभी की तारीफें बटोरें.