23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक

कपड़े को पहनने का तरीका आपके लुक को और बेहतरीन बना देता है. कभी-कभी आपके कपड़े आपके फैशन को और बिगाड़ भी सकता है. इसलिए अपने कपड़े को अपने बॉडी फिगर के हिसाब से डिसाइड करते हैं.

Undefined
अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक 10
पर्सनालिटी के हिसाब से कपड़े

लोगों को अपने पर्सनालिटी के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए. इन चीजों का लड़कियों को खास ख्याल रखना होता है. कोई भी लड़की अपना लुक नहीं बिगाड़ना चाहती है.

Undefined
अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक 11
खुद को करें एनालाइज

आप हमेशा अपने हेल्थ, हाइट और वेट के हिसाब से कपड़े पहने ताकि आपका लुक बेहतर हो. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपकी हाइट छोटी है तो आपको किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए.

Undefined
अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक 12
कैसे सोचें

आज हम बताने जा रहे हैं कि अगर आपकी हाइट छोटी है तो आपको क्या कैरी नहीं करनी चाहिए. इससे आपका लुक और खराब हो सकता है. ऐसे कपड़े पहनने से आपकी हाइट और छोटी दिखेगी

Undefined
अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक 13
ज्यादा लंबी ड्रेस 

शार्ट हाइट लड़कियों को ज्यादा लंबी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए. इससे आपकी हाइट और छोटी दिखने लगेगी. इससे आपका लुक खराब हो सकता है.

Undefined
अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक 14
ओवरसाइज्ड कपड़े

आजकल ओवरसाइज्ड कपड़े बहुत ट्रेंड में हैं. ऐसे कपड़े रिलैक्सिंग तो होते हैं लेकिन शॉर्ट हाइट के लिए बल्की लुक दे सकते हैं.आप ऐसे कपड़े चुने जो आपको फिट आए.

Undefined
अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक 15
लेयर्स वाले कपड़े

कम हाइट वाली लड़कियों को फ्रिल यो बहुत ज्यादा लेयरिंग वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे आप और छोटे नजर आएंगें. आप इसके जगह मोनोक्रोम लुक ट्राइ कर सकते हैं.

Undefined
अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक 16
बड़े बैग

अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप छोटे या मीडियम साइज बैग को ही कैरी करें. यह आपको अलग लुक देगा. अगर आपकी हाइट कम है तो ओवरसाइज बैग आपके ऊपर सूट नहीं करते हैं. ओवर साइज्ड बैग अगर बहुत जरूरी ना हो तो इस्तेमाल ना करें.

Undefined
अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक 17
बल्की शूज 

वेज हील सैंडल काफी सेफ और आरामदायक होती है. छोटी हाइट की लड़कियों पर इस तरह की सैंडल नहीं जचेगी.इससे आपकी हाइट और भी ज्यादा कम लगती है. अगर आपको वेज हील्स काफी ज्यादा पसंद हैं तो पतली स्ट्रैप्स, और न्यूड कलर ही लें. इससे आप लंबे नजर आते हैं.

Also Read: घुंघराले हैं या सीधे हैं आपके बाल, हेयर टाइप बताते हैं आपकी पर्सनालिटी
Undefined
अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक 18
पहने छोटे पैटर्न के कपड़े

अगर आपकी हाइट छोटी है तो छोटे या मीडियम प्रिंट वाले आउटफिट्स को चुनें. इससे आपकी हाइट लंबी नजर आती है. ऐसे आउटफिट्स नहीं पहनने चाहिए जिनमें बड़े और बोल्ड प्रिंट्स हों. यह आपके शरीर के अधिकांश हिस्सों को कवर करेगा और आपको और भी ज्यादा बल्की लुक देगा.

Also Read: मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें