Shraddha Kapoor Yellow Saree Look: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रद्धा कपूर अपने फैशन सेंस और खूबसूरत अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका हल्दी फंक्शन के लिए प्रेरित एक पीली साड़ी में लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
श्रद्धा का यह लुक न केवल उनके फैंस को पसंद आ रहा है बल्कि हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन भी दे रहा है. अगर आप भी अपनी हल्दी सेरेमनी या किसी खास फंक्शन में इस तरह के लुक को अपनाना चाहती हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए है. आइए, जानते हैं श्रद्धा कपूर के इस शानदार पीले साड़ी लुक (Yellow Saree Look) के बारे में विस्तार से.
Shraddha Kapoor Haldi look: श्रद्धा कपूर का परफेक्ट हल्दी लुक
श्रद्धा कपूर ने अपने इस लुक में एक हल्के पीले रंग की साड़ी पहनी, जो सिल्क फैब्रिक में बेहद आकर्षक दिख रही थी. साड़ी पर की गई हल्की गोल्डन बॉर्डर डिजाइन ने इसे और भी खास बना दिया. इस लुक को श्रद्धा ने एक सिंपल लेकिन एलिगेंट ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो साड़ी के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था.
ज्वेलरी और मेकअप ने बढ़ाया चार्म
श्रद्धा ने अपने लुक को मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया. उन्होंने कानों में ट्रेडिशनल गोल्डन झुमके पहने और गले में एक स्लीक नेकपीस कैरी किया. मेकअप की बात करें तो, श्रद्धा ने नैचुरल लुक चुना. उनके चेहरे पर लाइट फाउंडेशन, पीच ब्लश और न्यूड लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती को और निखारा. हल्की स्मोकी आईज और खुले बालों ने उनके लुक को परफेक्ट फिनिशिंग टच दिया.
हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट ऑप्शन
श्रद्धा कपूर का यह लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए सिंपल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट चाहती हैं. पीला रंग हल्दी सेरेमनी के लिए सबसे शुभ और पारंपरिक माना जाता है, और श्रद्धा की यह साड़ी हर दुल्हन या उनकी बहनों के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन हो सकती है.
ऐसे करें इस लुक को रीक्रिएट
अगर आप श्रद्धा कपूर के इस लुक को अपनाना चाहती हैं, तो आप एक सिंपल सिल्क या कॉटन सिल्क साड़ी चुन सकती हैं. साड़ी का रंग हल्का पीला और बॉर्डर गोल्डन हो तो यह बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी और न्यूड मेकअप करें. बालों को खुला रखें या हल्के कर्ल में स्टाइल करें.
फैशन के दीवानों के लिए खास टिप्स
- हल्दी सेरेमनी में हमेशा हल्के रंगों का चयन करें.
- सिंपल ज्वेलरी और नैचुरल मेकअप लुक को और खास बनाते हैं.
- साड़ी के साथ ट्रेडिशनल फुटवियर, जैसे कोल्हापुरी चप्पल या झुट्टी पहनें.
श्रद्धा कपूर का यह पीले साड़ी में लुक हर किसी के दिल को छू रहा है. उनका यह स्टाइल हर दुल्हन या दुल्हन की बहन के लिए हल्दी फंक्शन में अपनाने लायक है. श्रद्धा की यह खूबसूरत साड़ी और एलिगेंट ज्वेलरी फैंस को इंस्पिरेशन दे रही है. तो इस शादी के सीजन में आप भी श्रद्धा कपूर के इस लुक से प्रेरणा लेकर अपनी हल्दी सेरेमनी को खास बना सकती हैं.