21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shubho Mahalaya 2021 Wishes, Quotes: चारि दिके शिउली, महालया पर अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को ऐसे दें बधाई

Shubho Mahalaya 2021 : हिंदी आश्विन महीने की अमावस्या को महालया होता है. महालया अमावस्या पितृ पक्ष का आखिरी दिन होता है. हर साल महालया अमावस्या के बाद ही नवरात्रि का प्रारंभ होता था. महालया अमावस्या पर दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये खास शुभकामनाएं

Subho Mahalaya, Happy Mahalaya 2018 Wishes Images, Quotes, Pics GIF, Picture, Photo, Messages, SMS, Wallpaper, Greetings: हिंदी आश्विन महीने की अमावस्या को महालय होता है. यह दशहरे से ठीक पहले की अमावस्या होती है। इसे महालय अमावस्या कहा जाता है. महालया के दिन पितरों की विदाई की जाती है और उनसे सुखी जीवन का आशीर्वाद लिया जाता है. बंगाल में खासतौर से इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

महालया (Mahalaya) अमावस्या पर अपने करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश…

Shubho Mahalaya 2021: देवीर गोमोने ,आनंदर आलिंगन , शिउलिर गांधी . . .

देवीर गोमोने ,आनंदर आलिंगन , शिउलिर गांधी ,

पूजा उच्छासे जीबन होये उथुक मोंगोलमय

महालयर इ शरद प्रभाते जाने शरद सुभेच्छा !

शुभो महालया !

Shubho Mahalaya 2021: चारि दिके शिउली फुलेर गोंधो . . .

चारि दिके शिउली फुलेर गोंधो,

अक्षर मेघ, काश फुलेर बॉन,

ढाकर बजना जनन डिचे मेर आगमों.

शुभो महालया !

Shubho Mahalaya 2021: शिउली फुलेर गन्धो . . .

शिउली फुलेर गन्धो,

सदा मेघेर साडी र काश – र बॉन ,

ढाकर बजना जनन डिच्चेमा – र आगमों.

शुभो महालया !

महालया अमावस्या पर माता दुर्गा का जन्म

महालया अमावस्या नवरात्रि से ठीक पहले आती है। ऐसे में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। ऐसी मान्यता है कि महालया अमावस्या पर ही माता दुर्गा का जन्म हुआ था. और दुर्गा जी ने आगे चलकर इस धरती को पापियों से मुक्ति दिलाई थी. दुर्गा जी के भक्त बड़ी ही धूमधाम से महालया अमावस्या सेलिब्रेट करते हैं. शारदीय नवरात्रि हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, क्योंकि इस आयोजन के दौरान माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि शब्द संस्कृत से लिया गया है, ‘नव’ का अर्थ है नौ और ‘रात्रि’ का अर्थ रात है. ये त्योहार महालय अमावस्या के बाद हिंदू महीने अश्विन में मनाया जाता है.

शारदीय नवरात्रि डेट

हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का पर्व गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ होगा. शारदीय नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें