Loading election data...

Friday Remedies: शुक्रवार के दिन न खरीदें ये चीजें, मिलता है अशुभ फल, क्या करें क्या नहीं जानें

shukrawar ke upay in hindi: घर में सुख, शांति बनी रहे और किसी भी तरह की धन संपत्ति की समस्या न हो इसलिए शक्रवार के दिन क्या करें-क्या नहीं और इस दिन क्या खरीदना शुभ होता है और क्या खरीदना अशुभ होता है जान लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 6:54 AM

shukrawar ke upay in hindi: क्या आप जानते हैं कि शुक्रवार के दिन किस तरह की चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. सप्ताह के 7 दिनों में प्रत्येक दिन देवी-देवाताओं को समर्पित है. जिस प्रकार सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित होता है उसी प्रकार शुक्रवार कर दिन मां संतोषी और मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी और संतोषी मां की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता के लिए शुक्रवार के दिन कुछ चीजों को खरीदने से बचने की सलाह दी जाती है. जानें शुक्रवार के दिन किन चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

  • शुक्रवार के दिन व्यक्ति को प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने से बचने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष के अनुसार इस दिन प्रॉपर्टी से जुड़ा काम करना नुकसानदायक हो सकता है.

  • शुक्रवार के दिन व्यक्ति को किचन का कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए.

  • पूजा-पाठ का सामान खरीदने के लिए भी शुक्रवार के दिन का चयन करना अच्छा नहीं माना जाता.

  • ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार के दिन पैसों के लेन-देन से भी बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार को पैसों का लेन-देन करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

  • इस दिन यदि कोई आपसे शक्कर मांगे तो उसे विनम्र पूर्वक मना कर दें. क्योंकि शुक्रवार के दिन शक्कर देने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है और घर में अशांति हो जाती है.

शुक्रवार के दिन ये चीजें खरीदना शुभ होता है

शुक्रवार के दिन कुछ चीजों को खरीदना अशुभ होता है, तो वहीं इस दिन कुछ चीज खरीदना शुभ भी माना गया है. शुक्रवार के दिन संगीत, कला व सौंदर्य से जुड़े सामानों की खरीदारी कर सकते हैं.

  • शुक्रवार के दिन सजावट के सामान, गैजेट्स खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-संपन्नता में वृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

  • शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के साथ ही शुक्रदेव का भी है. इस दिन शुक्रदेव को प्रसन्न करने के लिए सफेद या सिल्वर रंग के वाहन खरीदना शुभ माना गया है.

  • इस दिन नए कपड़ों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है.

  • मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है ऐसे में घर में स्वच्छता का ध्यान रखें.

  • शुक्रवार के दिन फटे और गंदे वस्त्र धारण करने से राहु अशुभ होता है. इसलिए विशेष ध्यान रखें.

  • शुक्रवार के दिन जो लोग स्वच्छता को अपनाते हैं और साफ वस्त्र धारण करते हैं उन पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है.

Next Article

Exit mobile version