नेल पॉलिश का करती हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, कई तरह की बीमारियों का रहता है खतरा

Nail Polish: अगर आप भी अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं तो अब आपके लिए सावधान हो जाने की जरुरत है. आज हम इसकी वजह से आपके सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में बताने वाले हैं.

By Saurabh Poddar | June 29, 2024 12:06 PM

Side Effects of Nail Polish: लड़कियों को अपने हाथों और पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा पसंद होता है. ओकेजन चाहे कोई भी हो, आप लड़कियों को ओकेजन के हिसाब से अलग-अलग शेड्स के नेल पोलिश लगाए हुए देख सकते हैं. नेल पेंट का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि आज के समय में अगर आप प्रोफेशनल की मदद लेते है नेल आर्ट बनवाने के लिए तो आपको काफी ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने नाखूनों की सजावट के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं तो आपके लिए इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जान लेना जरुरी होता है. तो चलिए इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कैंसर का हो सकता है खतरा

शायद आपको यह बात जानकर अजीब लगे लेकिन, नेल पॉलिश में जो हानिकारक केमिकल्स होते हैं कई बार वे कैंसर जैसी बीमारियों का भी कारण बन सकते हैं. कई बार नेल पेंट में कंपनियां ऐक्रेलेट्स नाम के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल करती है जिस वजह से कोलेरेक्टल कैंसर का जो खतरा होता है वह बढ़ जाता है. कई बार इसके वजह से स्किन कैंसर का भी खतरा रहता है. कई बार नेल पॉलिश में एक जेल मिलाया जाता है जो सूरज की हानिकारक किरणों को सोख लेता है जो कैंसर का भी कारण बन सकता है.

Also Read: Children Health : क्या गर्मियों में बच्चों के लिए दूध हानिकारक हो सकता है? जानिए कारण

Also Read: Skin Care Tips: इन घरेलू उपाय से लड़कों की स्किन होगी सॉफ्ट और ग्लोइंग, फॉलो करें टिप्स

Also Read: Beauty Tips: डार्क फेस से बचना है तो ये क्रीम-पाउडर लगाएं, ये रहे 4 ऑप्शन

दिमाग पर पड़ता है गलत असर

कई बार नेल पॉलिश में इस्तेमाल की जाने वाली केमिकल्स इंसान के दिमाग पर भी बुरा असर डाल सकते हैं. अगर ये किसी भी तरह से आपके दिमाग तक पहुंच जाते हैं तो ब्रेन सेल्स को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. कई बार इन केमिकल्स की वजह से दिमाग में हो रहे ब्लड फ्लो में भी रुकावट आती है जिस वजह से कमजोरी या फिर सिरदर्द की समस्या हो सकती है.

फेफड़ों के लिए भी खतरनाक

यह बात तो आप सभी जानते हैं कि नेल पॉलिश बनाने के लिए कंपनियां उसमें स्पिरिट का इस्तेमाल करती है. यह स्पिरिट हमारे फेफड़ों के लिए काफी खतरनाक होता है. अगर आप रेगुलर बेसिस पर नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती है तो कई बार इस वजह से आपको सांस लेने या फिर उससे संबंधित समस्याएं भी हो सकती है. आपके घर पर अगर छोटे बच्चे हैं तो आपको उन्हें नेल पॉलिश से दूर रखना चाहिए.

Also Read: Skin care tips : अपने स्किन केयर रूटीन में ऐसे शामिल करें बेसन, चमक उठेगा चेहरा

Next Article

Exit mobile version