Sidhu Moosewala के घर आया एक नन्हा मेहमान, पिता बलकौर सिंह ने दी जानकारी

Sidhu Moosewala: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है कि उनकी पत्नी चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है.

By Pushpanjali | March 17, 2024 1:47 PM

Sidhu Moosewala: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है कि उनकी पत्नी चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी और वो अपने घर के इकलौते वारिस थे और अब 58 साल की उम्र में उनकी मां ने आईवीएफ तकनीक के मदद से एक बेटे को जन्म दिया है. तस्वीरों को देखने के बाद फैंस जमकर उनके परिवार वालों को बधाइयां दे रहे हैं और कई लोग ये कॉमेंट कर रहे हैं कि “मूसेवाला इज बैक”, सभी का ऐसा मानना है कि इस बच्चे के रूप में सिद्धू मूसेवाला ने पुनर्जन्म लिया है.

बलकौर सिंह ने अपनी पत्नी की प्रेगनेंसी के बारे में कही थी ये बातें

पिछले एक महीने से ये अफवाहें आ रही थी कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता दोबारा से एक बच्चे को जन्म देने वाले हैं, लेकिन पिछले हफ्ते उनके पिता बलकौर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि ” हम सिद्धू के फैंस का धन्यवाद करते हैं क्योंकि उन्हें हमारे परिवार का इतना खयाल है. हमारे परिवार से जुड़ी कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं, हम आप से आग्रह करते हैं कि कृपया आप उनपर विश्वास न करें. जो भी बात होगी वो हम खुद आप से शेयर करेंगे.”

सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर की गई थी हत्या

मशहूर पंजाबी गायक सह कांग्रेस विधायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जानकारियों के अनुसार वो पंजाब के मनसा जिले से गुजर रहे थे जहां कुछ लोगों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी थी. सिद्धू अपने माता पिता की इकलौती संतान थे, कुछ महीनों पहले उनके चाचा ने उनकी मां चरण कौर की प्रेगनेंसी के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी.

सिद्धू के भाई के जन्म की खबर से फैंस में खुशी

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से उनके फैंस बेहद ही दुखी थे. उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. और अब जब उनके घर एक नया मेहमान आया है तो फैंस उन्हें सिद्धू का नया अवतार बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि सिद्धू ने पुनर्जन्म लिया है और अब जल्द ही दुनिया को एक नया सिद्धू मूसेवाला देखने को मिलेगा. फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ढेर सारी बधाइयां भी देते नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version