Sikh Baby Names: सभी के दिल को छू लेंगे आपकी बेटी के ये नाम, जमकर होगी तारीफ
Sikh Baby Names: अगर आप इस समय अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से उसके लिए एक बेहद ही खूबसूरत नाम चुन सकते हैं. इन सभी नामों के अर्थ भी बेहद प्यारे हैं.
Sikh Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी प्यारी सी बेटी के लिए बेहद ही क्यूट नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम सुनने में जितने प्यारे और खूबसूरत हैं इनके अर्थ भी उतने ही मनमोहक हैं. जब आप अपनी बेटी के लिए इनमें से कोई सा भी नाम चुनेंगे तो इन्हें सुनने वाले इनकी तारीफ जरूर करेंगे. तो चलिए नामों की इस लंबी सी लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही जानते हैं इनके अर्थ.
आपकी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत नाम
- हरमीत: इस नाम का अर्थ होता है भगवान की मित्रता.
- हरप्रीत: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का प्रिय.
- नूर: इस नाम का अर्थ होता है प्रकाश.
- हरमन: इस नाम का अर्थ होता है भगवान हरि का प्रिय.
- गुरमीत: इस नाम का अर्थ होता है गुरु की मित्रता.
- सुखप्रीत: इस नाम का अर्थ होता है ख़ुशी का प्रिय.
- हीर: इस नाम का अर्थ होता है सुंदर.
- सिमरन: इस नाम का अर्थ होता है इश्वर का स्मरण.
- तेजस्वी: इस नाम का अर्थ होता है उज्जवल और चमकदार.
- कुलदीप: इस नाम का अर्थ होता है परिवार का दीपक.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: ‘अ’ अक्षर से ये हैं आपकी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम, डालें लिस्ट पर नजर