Simple Rangoli Design: दिवाली के दिन घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे ये रंगोली डिजाइन

Simple Rangoli Design: अगर आप भी इस दिवाली अपने घर के बाहर रंगोली बनाने के लिए अच्छे रंगोली डिजाइन की खोज कर रही हैं तो यहां कुछ अच्छे रंगोली डिजाइन का ऑप्शन दिया जा रहा है.

By Tanvi | October 30, 2024 4:19 PM

Simple Rangoli Design: इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है, जिसकी तैयारियां सभी घरों में कई दिन पहले से ही शुरू हो गई है, इस त्योहार का इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है. इस त्योहार के बारे में लोगों की यह मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम 14 वर्षों का वनवास काटकर अपनी नगरी अयोध्या वापस लौटे थे और वहां के निवासियों ने भगवान राम का स्वागत घी के दीये जलाकर किया था. इस त्योहार के बारे में यह मान्यता भी है कि इस दिन माता लक्ष्मी देव लोक से धरती पर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने आती है और लोग माता लक्ष्मी का स्वागत, अपने घर की सफाई करके और अपने घर के सामने रंगोली बनाकर करते हैं. अगर आप भी इस दिवाली अपने घर के बाहर रंगोली बनाने के लिए अच्छे रंगोली डिजाइन की खोज कर रही हैं तो यहां कुछ अच्छे रंगोली डिजाइन का ऑप्शन दिया जा रहा है.

फ्लोरल डिजाइन रंगोली

Simple rangoli design: दिवाली के दिन घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे ये रंगोली डिजाइन 7
Simple rangoli design: दिवाली के दिन घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे ये रंगोली डिजाइन 8

इस दिवाली आप माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए फ्लोरल डिजाइन की रंगोली भी बना सकते हैं. फ्लोरल डिजाइन की रंगोली सबको पसंद आती है और इसका इस्तेमाल कई सालों से दिवाली के त्योहार में घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. ये सुंदर रंगोली डिजाइन फूलों के बड़े पैटर्न से प्रेरित होकर बनाई जाती है, जिसमें फूलों की पंखुड़ियों की सुंदरता को विशेष रूप से निखारा जाता है.

Also read: Peacock Rangoli Design: आपके घर की शोभा बढ़ा देंगे मोर स्टाइल के ये रंगोली डिजाइन

Also read: Diwali Rangoli: इस दिवाली बिना रंगों का इस्तेमाल किये इन तरीकों से बनाएं रंगोली

मोर रंगोली डिजाइन

Simple rangoli design: दिवाली के दिन घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे ये रंगोली डिजाइन 9
Simple rangoli design: दिवाली के दिन घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे ये रंगोली डिजाइन 10

मोर डिजाइन की रंगोली कई सालों से दिवाली पर बनाई जा रही है. इस रंगोली डिजाइन की लोकप्रियता बहुत अधिक है, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसकी खूबसूरती बहुत अधिक होती है और इसकी भव्यता देखने लायक होती है.

यूनिक रंगोली डिजाइन

Simple rangoli design: दिवाली के दिन घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे ये रंगोली डिजाइन 11
Simple rangoli design: दिवाली के दिन घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे ये रंगोली डिजाइन 12

यहां आपको कुछ ऐसे रंगोली डिजाइन के ऑप्शन दिए गए हैं, जो देखने में बहुत यूनिक है और लोगों को बहुत पसंद आते हैं. अगर आप इन रंगोली डिजाइन का चुनाव करते हैं तो आपके घर के सामने बनी रंगोली सबसे सुंदर और सबसे अलग नजर आएगी.

Also read: Diwali Rangoli Design: दिवाली पर बनाएं ये फूल पैटर्न की रंगोली, सब करेंगे डिजाइन कॉपी

Next Article

Exit mobile version