14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri Fast Recipe: सिंघाड़े के आटे से बनाएं स्वादिष्ट हलवा

सिंघाड़े का हलवा बनाने की सरल रेसिपी जानिए, ये एक स्वादिष्ट और स्वस्थ व्यंजन जो एंटीऑक्सीडेंट, ग्लूटेन-मुक्त लाभों से भरा है और पाचन स्वास्थ्य के लिए एकदम सही होता है.

Navratri Fast Recipe: सिंघाड़े के आटे का हलवा(Singhare ke Aate ka halwa) स्वाद में स्वादिष्ट और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.  इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए लाभकारी होते हैं.  इसे बनाने की विधि बहुत सरल है. आइए, जानते हैं सिंघाड़े के आटे से हलवा बनाने की रेसिपी और इसके स्वास्थ्य लाभ:

Singhare ke Aate ka halwa-आवश्यक सामग्री

Singhare Ka Halwa 1
Singhare ke aate ka halwa

1 कप सिंघाड़े का आटा

2-3 टेबलस्पून घी

1/2 कप चीनी या गुड़ (स्वाद अनुसार)

2 कप पानी या दूध

1/4 चम्मच इलायची पाउडर

1-2 टेबलस्पून सूखे मेवे (बादाम, काजू, पिस्ता आदि)

 Singhare ke Aate ka halwa:विधि

Singhare Ka Halwa
Singhare ke aate ka halwa

1. एक पैन में घी गर्म करें और उसमें सिंघाड़े का आटा डालकर मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक भूनें.  इससे आटे का कच्चापन खत्म हो जाता है और हलवे में बेहतरीन खुशबू आती है.

2. पानी या दूध को अलग बर्तन में गर्म करें और उसमें चीनी या गुड़ मिलाकर अच्छी तरह घोल लें.

3. जब आटा अच्छी तरह भुन जाए, तब उसमें धीरे-धीरे चीनी या गुड़ का घोल डालें और लगातार चलाते रहें ताकि कोई गांठ न बने.

4. जब हलवा गाढ़ा हो जाए और कड़ाही से छूटने लगे, तब उसमें इलायची पाउडर और सूखे मेवे डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

5. गरमागरम हलवा तैयार है.  इसे सूखे मेवे से सजाकर परोसें.

Singhare ke Aate ka halwa:सेहत के फायदे

1. सिंघाड़े का आटा ग्लूटेन-फ्री होता है, इसलिए यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो ग्लूटेन से एलर्जिक हैं या इसे अवॉयड करते हैं.

2.सिंघाड़ा पाचन के लिए हल्का होता है और पेट की समस्याओं में लाभकारी होता है.

3. यह हलवा ऊर्जा से भरपूर होता है, जो व्रत या उपवास के समय खाने के लिए आदर्श होता है.

4. सिंघाड़े में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और संक्रमण से बचाते हैं.

यह हलवा विशेष रूप से उपवास के दौरान खाया जाता है, लेकिन आप इसे किसी भी समय बना सकते हैं.

Also Read:Navratri Fast Recipe of Sabudana Papad:नवरात्रि व्रत के लिए घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट साबूदाना पापड़, ये है सरल रेसिपी

Also Read: Sabudana Khichdi Tips: साबूदाना खिचड़ी बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, ठंडी होने पर भी रहेगी मुलायम नरम

Also Watch:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें