Singles Awareness Day 2024: आज मनाया जा रहा है सिंगल अवेयरनेस डे, क्यों सिंगल्स के लिए बेहद खास है यह दिन

Singles Awareness Day 2024: हर साल 15 फरवरी को दुनिया भर में सिंगल्स अवेयरनेस डे मनाया जाता है. इस दिन को 'सिंगल एप्रिसिएशन डे' (Singles Appreciation Day) यानी 'एकल प्रशंसा दिवस' के नाम से भी जाना जाता है.

By Shaurya Punj | February 15, 2024 9:50 PM

Singles Awareness Day 2024: हर साल 15 फरवरी को दुनिया भर में सिंगल्स अवेयरनेस डे मनाया जाता है. इस दिन को ‘सिंगल एप्रिसिएशन डे’ (Singles Appreciation Day) यानी ‘एकल प्रशंसा दिवस’ के नाम से भी जाना जाता है. एक ओर जहां 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर कपल्स एक-दूसरे को तोहफे, फूलों के गुलदस्ते देकर प्यार का इजहार करते हैं और इस दिन को खास बनाने के लिए दिन भर साथ रहते हैं. तो वहीं सिंगल लोग इस दिवस के विरोध के तौर पर 14 फरवरी को एंटी-वैलेंटाइन डे (Anti-Valentine’s Day) मनाते हैं. यह दिन दुनिया के उन सभी सिंगल लोगों को मनाता है, जिन्होंने वर्तमान में शादी नहीं की है या किसी रोमांटिक रिश्ते में शामिल नहीं हैं।

Also Read: Happy Slap Day 2024 Wishes: स्लैप डे के साथ हुई एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, ऐसे मजेदार अंदाज में करें विश

Singles Awareness Day 2024: क्या है इसका इतिहास?

एकल जागरूकता दिवस मनाने की शुरुआत कब से हुई ? इसके बारे में कोई सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि साल 2005 से इस दिन को हर साल 15 फरवरी को मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन को मनाने की शुरुआत किसी ऐसे व्यक्ति ने की होगी जो उस समय सिंगल होगा और वो वैलेंटाइन डे की व्यवसायिक छुट्टी के खिलाफ आवाज उठाना चाहता होगा.

Singles Awareness Day 2024: ऐसे शुरू हुई थी सिंगल्स डे की शुरुआत

जानकारी के अनुसार, साल 2001 में डस्टिन बॉर्नस हाई स्कूल के एक छात्र थे, उस दौरान वह सिंगल थे उनका कोई पार्टनर नहीं था. वे अपने दोस्तों के साथ सिंगल डे मनाना चाहते थे जो कि उन्होंने किया भी. डस्टिन से अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर सिंगल लाइफ को सेलिब्रेट किया. इसके लिए उन्होंनें वैलेंटाइन डे का ठीक अगला दिन चुना. स्कूल से निकलकर जब वह मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी पहुंचे तो वहां भी उन्होंने हर साल 15 फरवरी को सिंगल लाइफ सेलिब्रेट करते हुए यह दिन मनाया.

धीरे-धीरे करके यह इतना प्रचलित हुआ कि 15 फरवरी को सिंगल्स अवेयरनेस डे सेलिब्रेट करने के लिए उनके कॉलेज में छुट्टी भी दी जाने लगी. यह भी माना जाता है कि सिंगल डे पार्टी में ही डस्टिन को अपनी गर्लफ्रेंड भी मिली थी, बाद में दोनों ने शादी भी की.

Next Article

Exit mobile version