Skin Care: महंगे प्रोडक्टस के बिना अच्छी बनेगी स्किन, ऐसे करें जैस्मिन तेल का इस्तेमाल

Skin Care: अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन बिना किसी केमिकल से बनें उत्पादों का इस्तेमाल किए अच्छी रहे, तो इस लेख में आपको अच्छी स्किन पाने के लिए जैस्मिन का तेल कैसे फायदेमंद हो सकता है, इस विषय में बतलाया जा रहा है.

By Tanvi | October 2, 2024 3:35 PM
an image

Skin Care: लोग अपनी स्किन को अच्छा बनाने के लिए, अपने स्किन पर कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, जो कई तरह के खतरनाक केमिकल से बनें होते हैं और स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इन केमिकल से बनें उत्पादों का ज्यादा इस्तेमाल करने से चेहरा खराब भी हो सकता है, इसलिए स्किन की देखभाल करने के लिए ऐसी चीजों के इस्तेमाल पर अधिक जोर दिया जाता है, जो प्राकृतिक हो ताकि स्किन को इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो. इन प्राकृतिक उत्पादों में जैस्मिन का तेल भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल पुराने समय से ही बालों और चेहरे की देखभाल करने के लिए किया जा रहा है. अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन बिना किसी केमिकल से बनें उत्पादों का इस्तेमाल किए अच्छी रहे, तो इस लेख में आपको अच्छी स्किन पाने के लिए जैस्मिन का तेल कैसे फायदेमंद हो सकता है, इस विषय में बतलाया जा रहा है.

पुराने दागों को कम करता है

Credit-istock

जैस्मिन के तेल के नियमित इस्तेमाल से स्किन में मौजूद पुराने दाग, चाहे वो दाग पिंपल्स के हो या किसी खरोंच के, कम हो जाते हैं. इस तेल के इस्तेमाल से स्किन से डेड स्किन सेल्स हटते हैं और नई कोशिकाओं के पुनर्जन्म को बढ़ावा मिलता है, जो स्किन में मौजूद निशान को कम करने में मदद करते हैं.

झुर्रीयों की समस्या समाप्त होती है

Credit-istock

जैस्मिन के तेल में पाया जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट त्वचा में झुर्रीयों के विकास को कम करता है, जिससे स्किन यंग लगती है. इसमें मौजूद ऑक्सीडेटिव स्किन में होने वाले खिंचाव को कम करते हैं.

Also read: Hair Care: कंघी करते समय ना करें ये सामान्य गलतियां, बाल होते हैं कमजोर

Also read: Jewellery Mehndi: करवा चौथ पर लगाएं ज्वेलरी डिजाइन मेहंदी, बढ़ेगी हाथों की शोभा

ऑइली स्किन की समस्या खत्म होती है

Credit-istock

अगर आपकी स्किन बहुत ऑइली रहती है, तो आप अपने स्किन पर जैस्मिन या चमेली के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह तेल स्किन में प्राकृतिक तेल के उत्पादन को नियंत्रित करता है, जिससे स्किन बहुत अधिक ऑइली नहीं होती है और यह स्किन को बहुत अधिक ड्राई होने से भी रोकता है.

संवेदनशील त्वचा के लिए फायदेमंद

अगर आपकी स्किन बहुत अधिक संवेदनशील है तो आप अपनी स्किन पर जैस्मिन के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैस्मिन तेल के इस्तेमाल से त्वचा को नमी मिलती है और यह स्किन में होने वाली रेडनेस की समस्या को नहीं खत्म करता है, लेकिन अगर आपकी स्किन बहुत अधिक संवेदनशील है और आपने इस तेल का इस्तेमाल कभी-भी अपनी स्किन पर नहीं किया है, तो आपको इस तेल को सबसे पहले अपने हाथों पर लगाकर देखना चाहिए, ताकि अगर आपको इससे कोई ऐलर्जी हो तो इसका पता आपको पहले ही चल जाए.

Also read: Kuttu Atta Halwa: इस नवरात्रि बनाएं स्वादिष्ट कुट्टू का हलवा, यहां देखें रेसिपी

Trending Video

Exit mobile version