Skin Care: ग्लोइंग स्किन पाने के ऐसे करें मेथी के दानों का इस्तेमाल

Skin Care: अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन बिना किसी केमिकल से बने उत्पादों का इस्तेमाल किए प्राकृतिक रूप से अच्छी दिखे, तो इस लेख में यह बताया जा रहा है कि किस प्रकार आप मेथी के दाने का इस्तेमाल करके एक अच्छी स्किन पा सकते हैं.

By Tanvi | September 29, 2024 12:33 PM
an image

Skin Care: हर व्यक्ति की यह चाहत होती है कि उसके बाल और उसकी स्किन अच्छी लगे और इसके लिए व्यक्ति कई तरह के प्रयास भी करते हैं, लेकिन अपनी इस चाहत को पूरा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है. कई लोग यह चाहते हैं कि उन्हें कुछ ऐसे तरीकों के बारे में पता चले, जो केमिकल फ्री हो और प्राकृतिक रूप से उनके स्किन को अच्छा करने में मदद कर सकें. ऐसे ही कुछ उपाय हमारे किचन में मौजूद होते हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है, जिनमें से एक मेथी के दाने का इस्तेमाल भी है. मेथी के दाने केवल हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम नहीं करते हैं, बल्कि यह हमारे बाल और हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन बिना किसी केमिकल से बने उत्पादों का इस्तेमाल किए प्राकृतिक रूप से अच्छी दिखे, तो इस लेख में यह बताया जा रहा है कि किस प्रकार आप मेथी के दाने का इस्तेमाल करके एक अच्छी स्किन पा सकते हैं.

Credit-istock

मेथी दाने से स्किन को होने वाले फायदे

मेथी के दाने में डायोसजेनिन कम्पाउन्ड होता है, जो स्किन में मौजूद मुंहासों से लड़ने में मदद करते हैं. यह त्वचा से झुर्रीयों की समस्या दूर करके चेहरे को जवां बनाता है. मेथी दाने का इस्तेमाल करने से चेहरे में मौजूद काले धब्बे भी गायब हो जाते हैं. इसके इस्तेमाल से त्वचा में होने वाली जलन की समस्या भी कम होती है.

Also read: Kuttu Atta Poori: नवरात्रि के व्रत में बनाएं कुट्टू के आटे की पूरी, यहां देखें आसान रेसिपी

Also read: Lehenga For Karwa Chauth: करवा चौथ पर पहनें ये सुंदर लहंगे, दिखेंगी सबसे अलग

कैसे करें इस्तेमाल

Credit-istock
  • मेथी के बीज का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले इसे एक कटोरी पानी में उबालें.
  • जब पानी उबल जाए तो इसे गैस से उतार कर रात भर शांत छोड़ दें.
  • अब इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं.
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और जब यह ड्राई हो जाए तो, अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

यह फेस पैक आपके चेहरे से पिंपल्स की समस्या को दूर करेगा और आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करेगा.

Also read: Bangles for Karwa Chauth: इस करवा चौथ आपके लुक में चार-चांद लगाएंगे ये सुंदर कंगन डिजाइन

Trending Video

Exit mobile version