Skin Care: ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए खीरा का फेस पैक कैसे बनाये
Skin Care: खीरा का फेस पैक अगर आप बनाना चाहती हैं तो हम आज ब्यूटी एक्सपर्ट से जानेंगे कैसे बनाये खीरा फेस पैक...
Skin Care: गर्मी के दिनों में आसानी से खीरा मिलता है. यह न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि स्किन के लिए भी काफी लाभकारी माना जाता है. अगर आप गर्मी के दिनों में चाहती हैं कि आपका स्किन ग्लो करे तो आपको खीरा का इस्तेमाल करना चाहिए. आज हम इस लेख के जरिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानेंगे स्किन के लिए खीरा का फेस पैक कैसे बनाएं..
कैसे बनाएं खीरा फेस पैक
स्किन के लिए खीरा फेस पैक बनाना चाहती हैं तो पहले एक खीरा लें और उसे पिस लें. फिर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. इसके बाद इसे फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं. यह न सिर्फ आपके चेहरा पर ग्लो बनाएगा बल्कि मुलायम बना रहेगा.
खीरा और शहद फेस पैक
खीरे और शहद को मिलकार फी फेस पैक बनाया जा सकता है. इसके लिए एक खीरा लें और उसका सर निकाल लें. फिर उसमें एक चम्मच शहद मिला लें और उसे अपने फेस पर लगाएं. इसके बाद आप पानी से चेहरा धो लें. इससे स्किन की ड्राईनेस कम होगी.
Also Read: गर्मी में चाहती हैं कि स्किन करें ग्लो तो ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए घरेलू नुस्खे
Also Read: ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए बुढ़ापे में यंग दिखना है तो चेहरे पर लगाएं ये होममेड पैक
खीरा और नींबू का रस फेस पैक
खीरा फेस पैक बनाने के लिए कई तरीके हैं. आप चाहे तो खीरा का रस निकाल लें और नींबू का रस भी उसमें मिला लें. इसके बाद आप इसे अपने स्किन पर लगाएं. इससे आपकी स्किन की टैनिंग कम होगा साथ ही ड्राइनेस भी खत्म हो जाएगा.
Also Read: फेस पर इस तरह लगाएं फिटकरी, जड़ से खत्म होंगे कील-मुंहासे
Also Read: ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए चिया सीड्स का फेस पैक कैसे बनाएं