Skin Care: स्किन केयर के लिए दुनियाभर में इन चीजों का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल

Skin Care: त्वचा की देखभाल करने के लिए सदियों से लोग अलग-अलग तरीकों या चीजों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. पुराने समय में दुनियाभर में लोगों ने कुछ ऐसी चीजों की खोज की जिससे वे अपनी सुंदरता को बढ़ा सकते थे. बदलते समय के साथ-साथ हमारे पास कुछ नए तकनीक आ गई हैं और […]

By Saurabh Poddar | February 28, 2024 1:11 PM
an image

Skin Care: त्वचा की देखभाल करने के लिए सदियों से लोग अलग-अलग तरीकों या चीजों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. पुराने समय में दुनियाभर में लोगों ने कुछ ऐसी चीजों की खोज की जिससे वे अपनी सुंदरता को बढ़ा सकते थे. बदलते समय के साथ-साथ हमारे पास कुछ नए तकनीक आ गई हैं और कुछ नए प्रोडक्ट्स आ गए हैं जिनका हम प्रयोग करने लग गए हैं, पर ऐसे बहुत सारे सामग्रियां हैं जिनका इस्तेमाल आप अब भी कर सकते हैं. ये उतनी ही कारगर हैं जितनी आपके नए ज़माने के प्रोडक्ट्स.

Skin care: स्किन केयर के लिए दुनियाभर में इन चीजों का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल 7

एशिया से हल्दी

हल्दी एक ऐसी सामग्री है जिसका लोग सदियों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं। यह एशिया के कई देशों जैसे भारत और पाकिस्तान में लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती है. हल्दी एक एंटीसेप्टिक की तरह काम करती है, यह आपकी त्वचा को रिपेयर करने में और उसपर ग्लो लाने में मदद करती है. हल्दी को आप अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे शहद, बेसन, गुलाब जल, निम्बू जूस जैसी सामग्रियों के साथ मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

Skin care: स्किन केयर के लिए दुनियाभर में इन चीजों का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल 8
Fun Activities to Stay Fit: जिम में पसीना बहाने की अब जरूरत नहीं, इन मजेदार तरीकों से भी रह सकते हैं एक्टिव: Skin Care: स्किन केयर के लिए दुनियाभर में इन चीजों का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल

चीन से पर्ल पाउडर

पर्ल पाउडर जो हाल ही में लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हुआ है वह चीन में 19वीं सदी में पाया गया था. मोतियों को कुचल कर इसका पाउडर बनाया जाता है. ये मोती चीन के शंघाई क्षेत्र के आसपास की नदियों से आते हैं. पर्ल पाउडर आपके त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है और इसमें एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं. यह आपकी त्वचा में नमी बढ़ाने का भी काम करता है.

Skin care: स्किन केयर के लिए दुनियाभर में इन चीजों का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल 9

मोरक्को से आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल मोरक्को में 12 BC से पाया जा रहा है. दक्षिणी मोरक्को की महिलाएं आर्गन ऑयल को अपने शरीर और बालों में लगाती जिसकी वजह वह काफी ग्लो करती थीं. आर्गन ऑयल में एंटीऑक्सिडेंट्स, फैटी एसिड्स और विटामिन ई पाए जाते हैं. यह त्वचा की कई समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है. यह एक्जिमा और सोरायसिस को ठीक करने में मदद करता है और झुर्रियों को कम करता है.

Skin care: स्किन केयर के लिए दुनियाभर में इन चीजों का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल 10

ग्रीस से ओलिव ऑयल

ऐसा माना जाता है कि जैतून के पेड़ की उत्पत्ति ग्रीस में हुई थी. ओलिव ऑयल और इसके फायदे के बारे प्राचीन ग्रीस में सदियों पहले खोज की गई थी. ओलिव ऑयल और शहद का फेस मास्क बनाकर लगाने से यह आपकी त्वचा के रंग में सुधार लेकर आता है. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है पर्यावरण से होने वाली हानि से भी बचाता है.

Skin care: स्किन केयर के लिए दुनियाभर में इन चीजों का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल 11

केसर और दूध

केसर का प्रयोग पूरी दुनियां में सदियों से किया जा रहा है. यह भारत, मिस्र, ग्रीस और चीन में एक मसाले, दवाई और एक ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. क्लियोपेट्रा केसर और दूध का स्नान किया करती थीं. दूध में प्रोटीन और फैट पाए जाते हैं तो त्वचा को पोषण देता है और रिपेयर करता है. केसर में एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो स्किन डैमेज, मुंहासे और दाग को कम करता है.

Skin care: स्किन केयर के लिए दुनियाभर में इन चीजों का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल 12
Exit mobile version