Loading election data...

Skin Care Tips: केले के छिलके से मुलायम और ग्लोइंग बनती है स्किन, जानें कैसे करें प्रयोग

Skin Care Tips: इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि केले के छिलके को अपनी स्किन में लगाने के क्या फायदे हो सकते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए.

By Tanvi | September 24, 2024 4:04 PM
an image

Skin Care Tips: स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाना हर कोई चाहता है और इसके लिए लोग अपने चेहरे पर तरह-तरह के केमिकल से बने प्रोडक्टस का इस्तेमाल भी करते हैं और अपनी स्किन केयर रूटीन में भी तरह-तरह के बदलाव भी करते हैं, लेकिन इन बदलावों के बाद भी अच्छी स्किन पाना सबके लिए संभव नहीं हो पाता है. कई बार कुछ घरलू उपाय ऐसे होते हैं, जो हमारी स्किन को अच्छा बनाने में काफी मदद करते हैं. कुछ चीजें ऐसी भी होती है, जो हमारी स्किन के लिए अच्छी होती है, लेकिन हमें उसके फायदे और उसका कैसे इस्तेमाल किया जाए, इस बात की सही जानकारी नहीं होती है, जिस कारण हम उससे मिलने वाले लाभ से वंचित हो जाते हैं. क्या आपको इस बात की जानकारी है कि केले को खा कर जिस छिलके को हम कूड़ेदान में फेंक देते हैं, वो हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है. इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि केले के छिलके को अपनी स्किन में लगाने के क्या फायदे हो सकते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए.

केले के छिलके से स्किन को मिलने वाले फायदे

Credit-istock
  • केले के छिलके में विटामिन ए पाया जाता है, जिसका इस्तेमाल करने से स्किन में होने वाली ड्राइनेस की समस्या समाप्त हो जाती है.
  • झुर्रीयों की समस्या खत्म होती है.
  • स्किन में अगर सूजन संबंधी समस्या जन्म ले रही है, तो केले के इस्तेमाल से इस प्रकार की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है.
  • त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है.

Also read: Sabudana Khichdi Recipe: नवरात्रि व्रत में खाई जाती है साबूदाने की खिचड़ी, जानें क्या है बनाने का आसान तरीका

Also read: Footwear for Dandiya: डांडिया-गरबा नाइट में स्टाइलिश और आरामदायक लगेंगे ये फुटवियर

कैसे करें इस्तेमाल

स्क्रब के रूप में

Credit-istock

केले के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसमें थोड़ी मात्रा में चीनी, दो चुटकी हल्दी और शहद डालें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

मास्क के रूप में

केले के छिलके से फेस मास्क बनाने के लिए आधे केले को मैश करें और इसमें केले के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर डालें. इसमें थोड़ा-सा दूध मिलाएं और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो, नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें.

Also read: Personality Test: गाना सुनना करते हैं पसंद ? जानिए यह पसंद आपके बारे में क्या बतलाती है

Trending Video

Exit mobile version