22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Care Tips: सनबर्न दूर करेगा खीरा, ऐसे करें इस्तेमाल

Skin Care Tips: अगर आप भी सनबर्न की समस्या से परेशान हैं तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि सनबर्न की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको खीरे का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

Skin Care Tips: हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसका प्राकृतिक निखार कभी भी कम न हो और उसकी स्किन हमेशा ग्लोइंग दिखे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाता है, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वातावरण में मौजूद प्रदूषण और सूर्य की किरणें त्वचा के निखार पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं, जिससे चेहरा डल नजर आने लगता है. अपने चेहरे को सूर्य की किरणों से बचाने के लिए कई लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि कई ऐसी प्राकृतिक चीजें भी है, जो आपकी स्किन को सनबर्न से बचाने में मदद कर सकती हैं, उनमें से एक खीरा भी है. अगर आप भी सनबर्न की समस्या से परेशान हैं तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि सनबर्न की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको खीरे का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

फेस पैक की तरह करें इस्तेमाल

अगर आप कई दिनों से सनबर्न की समस्या से परेशान हैं तो अपने चेहरे पर खीरे से बना फेस पैक लगा सकते हैं. अगर आप यह फेस पैक घर पर ही बनाना चाहते हैं तो एक खीरे को उसके छिलके के साथ पीस लें और इसके रस को अलग कर लें, खीरे को पीसने से बाद प्राप्त गूदे को अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें.

टोनर बनाएं

चेहरे की खोई हुई रंगत वापस लाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल टोनर के रूप में भी कर सकते हैं, इस टोनर को घर पर आसानी से बनाने के लिए खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर अच्छी तरह पीस लें और फिर इस पेस्ट से रस को अलग कर लें, इस रस को एक स्प्रे बोतल में भर लें और हफ्ते में तीन दिन इसका इस्तेमाल टोनर की तरह अपने चेहरे पर करें.

Also read: Personality Test: चेहरे पर मौजूद तिल आपके बारे में बताते हैं ये बातें

Also read: Hair Care Tips: रूसी की समस्या से तुरंत छुटकारा दिलाएंगे ये आसान घरेलू उपाय

खीरा और शहद

चेहरे से सनबर्न हटाने के लिए एक खीरे को उसके छिलके के साथ पीस लें, इससे रस को अलग कर लें और फिर उसमें शहद मिला लें, इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 25 से 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को किसी फेस वॉश का इस्तेमाल करते हुए, अच्छे से धो लें.  

खीरा और एलोवेरा

अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके चेहरे से रंगत गायब हो रही है, तो आप पीसे हुए खीरे में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को धो लें, ये आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा.  

Also read: Skin Care Tips: जीरा वाटर Vs चिया वाटर, अच्छी स्किन के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें