Skin Care Tips: हम अपने स्किन केयर रूटीन में बिना सोचे समझे कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जो हमें काफी नुकसान पंहुचा सकती है. इनमें से कई चीजें हमारी स्किन के लिए फायदेमंद तो होती हैं लेकिन, फिर भी इन्हें हमें अपने चेहरे पर डायरेक्टली लगाने से बचना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने चेहरे पर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. अगर आप इनका इस्तेमाल डायरेक्टली अपने चेहरे पर करते हैं तो आपकी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
नींबू का रस
तमारी स्किन के लिए नींबू काफी फायदेमंद होता है लेकिन, फिर भी इसे डायरेक्टली अपने चेहरे पर लगाने से हमें बचना चाहिए. आपको लगता होगा कि नींबू का रस लगाने से आपकी स्किन को फायदा हो रहा है लेकिन, ऐसा नहीं होता. जब आप सीधे तौर पर नींबू के रस को या फिर उसके छिलके को चेहरे पर रगड़ते हैं तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है. अगर आप इस डायरेक्टली अपनी स्किन पर लगाते हैं तो आपका चेहरा लाल होने के साथ ही कई बार अलेर्जी का भी खतरा बन जाता है.
Also Read: Skincare Tips : गीले फेस पर टॉवल का उपयोग न करें, छीन लेगा आपके फेस का ग्लो जानिए दुष्परिणाम
Also Read: Beauty Tips: चांद सा चमक उठेगा चेहरा, दही और बेसन के साथ मिला दें बस ये एक चीज
Also Read: Skin Care Tips: क्यों होते हैं पिंपल्स, जानिए कैसे पाएं छुटकारा?
बेकिंग सोडा
आपने कई बार सुना होगा कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं ऐसा बिलकुल नहीं है. कई लोग अपनी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा को डायरेक्टली अपने चेहरे पर लगा लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको भी पिंपल और एक्ने की समस्या हो सकती है.
सरसों का तेल
कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने चेहरे पर सरसों का तेल लगा लेते हैं. उन्हें लगता है ऐसा करना फायदेमंद है. लेकिन, शायद उन्हें नहीं पता इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हैं. बता दें हर किसी की स्किन अलग होती है और अगर सरसों का तेल आपकी स्किन पर सही तरह से काम नहीं करता है तो ऐसे में वह काला भी पड़ सकता है. केवल यहीं नहीं एक्ने और लाल दाने भी चेहरे पर आ सकते हैं.
Also Read: Beauty Tips: कील और मुंहासे नहीं छोड़ते आपका पीछा? आज ही अपनाएं ये तरीका