Skin Care Tips: गर्मियों में अपनी त्वचा को न होने दें बेजान, इन चीजों का करें इस्तेमाल

Skin Care: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप गर्मियों के इन दिनों में अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | June 4, 2024 12:00 PM
an image

Summer Skin Care Tips: देश के कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मियों के इन दिनों में हमारे लिए अपनी बॉडी और स्किन का ख्याल रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. बता दें गर्मियों के इन दिनों में अगर आप अपनी त्वचा का सही तरीके से ख्याल नहीं रखते हैं तो आगे चलकर इसका काफी बुरा प्रभाव आपके चेहरे या फिर त्वचा पर देखने को मिलता है. आज हम आपको कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप गर्मियों के इन दिनों में अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए कर सकते हैं. तो चलिए इन चीजों के बारे में जानते हैं.

स्किन के लिए वरदान है एलो वेरा

आपकी स्किन के लिए एलो वेरा किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें एंटीबैक्टीरियल क्वालिटीज से साथ ही एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज भी पाए जाते हैं. एलो वेरा आपकी स्किन को सूदिंग और हाइड्रेटिंग इफ़ेक्ट प्रोवाइड करता है. अगर आप अपनी स्किन में बदलाव देखना चाहते है तो ऐसे में एलो वेरा से बेहतर आपके लिए कुछ भी नहीं है.

Also Read: Summer Tips: गर्मियों में कूलर और AC के बिना घर को कैसे रखें ठंडा, करें ये उपाय

Also Read: Skin Care: गर्मियों में इस तरह फ्रेश रखें अपना चेहरा, जानें क्या है आसान तरीका

Also Read: Skin Care Tips: कड़ी धूप में घर से जा रहे हैं बाहर? स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये आदतें

शहद

आपको शायद यह सुनकर अजीब लग रहा होगा कि हम आपसे त्वचा पर शहद का इस्तेमाल करने को क्यों कह रहे हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें शहद में नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. शहद आपकी स्किन को ऑयली बनाने की जगह मॉइस्चराइज करता है. आपकी स्किन के लिए इसका रेगुलर इस्तेमाल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.

नारियल का तेल

शायद यह बात आप नहीं जानते हैं कि नारियल का तेल आपकी स्किन के लिए एक सीलेंट की तरह काम करता है. यह पानी को आपकी स्किन में लॉक रखने में मदद करता है. ऐसा होने की वजह से आपकी त्वचा मॉइस्चराज और हाइड्रेटेड रहती है. यह आपके स्किन सेल्स को जरूरी नरिश्मेंट भी प्रोवाइड करता है.

Also Read: Summer Drink: गर्मी से तुरंत राहत दिलाएगा सत्तू का मीठा शरबत, जानें बनाने की विधि

गर्म पानी का न करें इस्तेमाल

अगर आप रोज नहाते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको संभल जाने की जरुरत है. आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि चेहरे को धोने के लिए या फिर नहाने के लिए आप ठंडे और फ्रेश पानी का इस्तेमाल करें. अगर आप गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपकी त्वचा ड्राई हो सकती है.

जरूर करें सनस्क्रीन का इस्तेमाल

गर्मियों के इन दिनों में सनस्क्रीन आपकी त्वचा के लिए एक बेस्ट फ्रेंड की तरह साबित हो सकता है. यह आपकी स्किन में मॉइस्चर को लॉक करता है और उसे सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. गर्मियों के इन दिनों में सनस्क्रीन आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.

Also Read: Summer Tips: गर्मियों में शरीर में न होने दें पानी की कमी, इस तरह खुद को रखें हाइड्रेटेड

Exit mobile version