14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये 3 आसान स्टेप्स

Skin Care Tips: अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा बेदाग रहे और ग्लोइंग दिखे तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे कोरियन स्किन केयर टिप्स के बारे में बताया जा रहा है, जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं.

Skin Care Tips: हर व्यक्ति चाहे वो महिला हो या पुरुष सब यह चाहते हैं कि उनकी स्किन हमेशा ग्लोइंग दिखे. एक अच्छी स्किन व्यक्ति के आत्मविश्वास को भी बढ़ा देती है. वर्तमान समय में सबकी नजर कोरियन स्किन केयर रूटीन पर बहुत अधिक है, ऐसा इसलिए है क्योंकि कोरिया में रहने वाले लोगों की स्किन बेदाग होती है और हमेशा ग्लोइंग दिखाई देती है. भारत में भी लोग ऐसी ही स्किन पाना चाहते हैं, इसलिए आज-कल भारतीय लोगों का ध्यान कोरियन स्किन केयर रूटीन पर बहुत अधिक है और व्यक्ति हर वो चीज अपनाना चाहते हैं, जिसका इस्तेमाल कोरियन लोग अपनी स्किन केयर रूटीन में करते हैं. अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा बेदाग रहे और ग्लोइंग दिखे तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे कोरियन स्किन केयर टिप्स के बारे में बताया जा रहा है, जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं.

स्टेप-1

Istockphoto 1713849313 612X612 1
Credit-istock

कोरिया के लोगों की तरह बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको नियमित रूप से अपनी स्किन को स्टीम सेशन देना चाहिए, ऐसा करने से चेहरे के बंद छिद्र खुलते हैं, जिससे स्किन में मौजूद धूल के कण बाहर निकल जाते हैं और चेहरे का रंग भी हल्का हो जाता है. स्टीम सेशन लेने से, पिंपल्स के कारण चेहरे में हुए दाग के निशान भी कम होते हैं और और चेहरे पर प्राकृतिक निखार भी आता है.

Also read: Parenting Tips: बच्चों को किताब पढ़ने के लिए करें प्रेरित, इन चीजों में होगा फायदा

Also read: इन कारणों से पूजा-पाठ में किया जाता है गेंदे के फूल का इस्तेमाल

स्टेप-2

Istockphoto 871792628 612X612 1
Credit-istock

कोरिया के लोग अपनी स्किन को अच्छा बनाने के लिए अपने चेहरे को फेस वॉश से धोने के बाद वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करते हुए अपने चेहरे को पोंछते हैं. चेहरे को पोंछने के लिए वो जिस वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करते हैं, उसे वो सबसे पहले गुनगुने पानी में डूबाए रखते हैं और उसके बाद उससे अपनी स्किन को अच्छे तरीके से पोंछते हैं, ऐसा करने से स्किन में मौजूद सारी अशुद्धियां दूर हो जाती है और स्किन ग्लोइंग नजर आती है.

स्टेप-3

Istockphoto 637875108 612X612 1
Credit-istock

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनी स्किन को वॉश करने के बाद उसे मॉइस्चराइज करना भी बहुत जरूरी है. कोरियन लोग अपनी स्किन केयर रूटीन से कभी-भी इस स्टेप को स्किप नहीं करते हैं. अगर आप भी अच्छी स्किन पाना चाहते हैं, तो आपको भी इस स्टेप पर विशेष ध्यान देना चाहिए और कभी-भी इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. 

Also read: Vastu Tips: इन चीजों का दान करने से बदल जाती है किस्मत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें